scriptचोरी करके प्रयागराज में लगाई डुबकी, अयोध्या में किए दर्शन, फिर पहुंचते ही हुआ खेला | mp news Took dip in Prayagraj after stealing had darshan in Ayodhya then played as soon as they reached | Patrika News
भोपाल

चोरी करके प्रयागराज में लगाई डुबकी, अयोध्या में किए दर्शन, फिर पहुंचते ही हुआ खेला

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शातिर चोर गिरफ्तार किया गया है। चोर ने नागपुर में चोरी की, फिर अयोध्या में जाकर दर्शन किए।

भोपालFeb 11, 2025 / 05:54 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: प्रयागराज में महाकुंभ इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जहां किसी न किसी तरह श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। ऐसा हैरान करने वाला मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक युवक ने नागपुर में एक घर से लाखों रुपए की चोरी करके महाकुंभ में स्नान करने पहुंचा। इसके बाद उसने अयोध्या में दर्शन किए।
दरअसल, पुलिस ने आरोपी को ट्रेस किया तो पता लगा कि वह चोरी करने के बाद प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अयोध्या चला गया। जहां उसने रामलला दर्शन किए। वह बाद में महाकुंभ में लौट आया। इसके बाद फिर भोपाल आया। यहां पहुंचते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
रजनीकांत केशव चानोरे नाम के युवक ने नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाले सरोदे परिवार के घर से चोरी की थी। इसके बाद उसने चोरी किया सोना एक सर्राफा व्यापारी के पास बेच दिया था। जिसके बाद उसे पैसे मिले और वह प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच गया।
इधर, पुलिस को पड़ताल में पता चला कि रजनीकांत नेशनल चोर है। इसके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। वह लग्जरी कार, मोबाइल सहित दूसरी चीजों का शौकीन है।

Hindi News / Bhopal / चोरी करके प्रयागराज में लगाई डुबकी, अयोध्या में किए दर्शन, फिर पहुंचते ही हुआ खेला

ट्रेंडिंग वीडियो