एमपी में उर्दू अरबी और इस्लामिक पहचान मिटाई जा रही है। इसके अंतर्गत शहरों, कस्बों, गांवोें के थोकबंद नाम बदले जा रहे हैं। हाल ये है कि राज्य में 3 जिलों के 68 गांवों की पहचान बदल दी गई है।
2025 की शुरुआत में जनवरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर जिले का दौरे किया। यहां सार्वजनिक सभा में उन्होंने जिले के 11 गांवों-कस्बों के नाम बदलने का ऐलान किया था। इससे पहले सीएम ने उज्जैन दौरे में 3 गांवों की पहचान बदलते हुए नए नाम घोषित कर दिए थे। तब उन्होंने यह भी कहा था कि गांव का नाम मौलाना लिखने में पेन अटक जाता है, इसलिए अब इसे विक्रमनगर कहा और लिखा जाएगा।
देवास के पीपलरावां में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव की मांग पर जिन 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की उनमें नबीपुर, मिर्जापुर, अकबरपुर, फतेहपुरा, रसूलपुर, इस्माइल खेडी, मोहम्मद खेड़ा, सलामत पुरा जैसे नाम शामिल हैं। जिलाध्यक्ष सेंधव ने कहा कि बीजेपी सरकार गुलामी के चिन्हों को मिटाकर गौरवमयी भारतीय संस्कृति को प्रतिष्ठित कर रही है।
भाजपा मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी व सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने बताया कि देवास जिले के हाटपीपल्या, देवास, सोनकच्छ, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, खातेगांव, सतवास, उदयनगर, कन्नौद और कांटाफोड़ के गांवों के नामों को बदला गया है।
इसके तहत मुरादपुर अब मुरलीपुर, हैदरपुर को हीरापुर, शमशाबाद को श्यामपुर, आमलाताज को आमला सिरमोर, हरजीपुरा को हर्षपुर, रांडीपुरा को रानीपुरा, इस्माईल खेड़ी को ईश्वरपुर, इलासखेड़ी को नाहरगढ़, जलालखेड़ी को शिवगढ़, मोचीखेड़ी को मोहनखेड़ा, इस्लाम नगर को ईश्वर नगर, मुरादपुर को कडवाखेडी, घटिया गयासुर को देवधाम घटिया, पीर पाडलिया को पवन पाडलिया, चांदगढ़ को चंद्रगढ़, नोसराबाद को अवधपुरी, इस्लामपुरा मुंडला को रामपुर मुंडला, खोनपुर पीपलिया को फार्म पीपलिया, मोहम्मदपुर को मोहनपुर, अजिजखेड़ी को अजितखेड़ी, आजमपुर को अवधपुर, अलीपुर को रामपुर, बापचा नायता को बापचापुरा नाम दिया गया है।
निपानिया हुर-हुर अब निपानिया हर-हर
इसी तरह नबीपुर को नयापुरा, मिर्जापुर को मीरापुर, अकबरपुर को अंबिकापुर, सालमखेड़ी को सावनखेडी, हेबतपुरा को हिम्मतपुरा, निजामड़ी को निरखेडी, फतेहपुरा खेड़ा को विजयपुर खेड़ा, फतनपुर को विजयपुर, कल्लूखेड़ी को कालुखेडी, मोहम्मद खेड़ा को मोहन खेडा, निपानिया हुर-हुर को निपानिया हर-हर, मोहम्मद पुर को गंगा नगर, मिरजापुर को मीरापुर, नोसराबाद को द्वारकापुरी, रसूलपुर को रामपुर, ईस्माइलखेडी को ईश्वरपुर, पिपल्या जान को खेडा पिपल्या, मौला को मोहनपुरा, अजनास को अजयपुर, तमखान को कान्हापुरा, मिर्जापुर को मीरापुर, संदलपुर को चंदनपुर, सलामत पुरा को श्रीरामपुरा, रेहमान पुरा को हनुमानपुरा, सिंकदर खेडी को शिवखेडी, फतेहगढ को विजयगढ, मिर्जापुर को मीरापुर, दावद को देवनगर, मसनपुरा को मदनपुरा, अतवास को अजयवास और कांटाफोड का नाम कांतापुर करने का प्रस्ताव है।