लेक व्यू पर बनाया गया चार्जिंग स्टेशन
लेक व्यू पर फास्ट-ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। जिसमें 120 किलोवॉट, 60 किलोवॉट कैपसिटी की फास्ट चार्जिंग बनाए गए हैं। इसमें टाइप-2 चार्जिंग गन का इस्तेमाल का इस्तेमाल किया गया है। इसके चलते 1 घंटे में कार फुल चार्ज हो रही है। शहर का दूसरा चार्जिंग स्टेशन एमपी नगर मल्टीलेवल पार्किंग के पास में शुरु किया जाएगा।
कैसे चार्ज होगी कार
कार चार्ज करने के लिए स्टेटिक ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा। इसमें मिनिमम बैलेंस 50 रुपए रखना होगा। हालांकि, सात दिन तक कार को चार्ज करने में कोई चार्ज नहीं लगेगा। ऐप पर दिए दिशा-निर्देश से वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले तेजी से तैयारियां चल रही हैं। जिसको लेकर सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। साथ ही कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।