दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 24 और 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। भोपाल के मानव संग्रहालय में इसके लिए जोरदार तैयारियां चल रहीं हैं। पीएम नरेेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे और समापन दिवस पर अमित शाह शामिल होंगे। समिट में माइनिंग, रिन्युएबल एनर्जी, आईटी एंड टेक्नोलॉजी आदि में निवेश पर जोर दिया जा रहा है।
निवेशकों को एमपी में टूरिज्म में पैसे लगाने के लिए सहमत करने की भी कोशिश की जा रही है। इसके लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने विशेष तैयारियां की हैं। बोर्ड का मानना है कि प्रदेशभर में कम से कम दो दर्जन ऐसी जगहें हैं जहां होटल और रिसॉर्ट बनाकर खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।
टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार हम निवेशकों को प्रदेश के जंगलों और अन्य पर्यटन केंद्रोें के आसपास होटल और रिसॉर्ट खोलने के लिए आकर्षक प्रस्ताव देंगे। इतना ही नहीं, यदि वे रुचि दिखाएं तो उन्हें लोकेशन्स की विजिट भी कराने की तैयारी रखी जा रही है। जीआईएस में प्रजेंटेशन के बाद लोकेशन पसंद आने पर यहां वेलनेस सेंटर भी बनाए जा सकते हैं।