दरअसल, सोमवार से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। जिसको देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी आधे घंटे लेट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचेंगे। बता दें कि, 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से है। ऐसे में बड़े बिजनेसमैन का मूवमेंट भी सुबह से शुरु हो जाएगा। वहीं बच्चों के परीक्षा केंद्र में पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे है। बच्चों को कोई असुविधा न हो इस वजह पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में आधे घंटे लेट शामिल होने का फैसला लिया है।
बीते दिनों पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बोर्ड परीक्षार्थियों को एक-दो घंटे पहले घर से निकलने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुलिस को भी निर्देशित किया था कि वह बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र दिखाने पर न रोकें। ताकि वह समय से परीक्षा केंद्रों में पहुंच सकें।