scriptपहलगाम आतंकी हमले पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, ‘पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब..’ | politics heatup on Pahalgam terrorist attack MP Congress President jitu patwari questions on National Security Advisor Ajit Doval | Patrika News
भोपाल

पहलगाम आतंकी हमले पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, ‘पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब..’

Pahalgam Terrorist Attack : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब पहलगाम! क्या कर रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार?

भोपालApr 23, 2025 / 03:44 pm

Faiz

Pahalgam Terrorist Attack
Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले 27 से अधिक पर्यटकों की मौत पर जहां एक तरफ पूरे देश में आक्रोश है तो वहीं दूसरी तरफ देश के इंटेलिजेंस सिस्टम को लेकर भी सियासत गरमाने लगी है। आतंकी हमले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- ‘देश जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के साथ-साथ एक्स पर पोस्ट किया कि,’पठानकोट, ऊरी, पुलवामा, और अब पहलगाम! देश को यह तो पता है, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में है, लेकिन देश अब ये भी जानना चाहता है कि, हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?

जवाब सीधे PMO को देना चाहिए- पीसीसी चीफ

यही नहीं, जीतू पटवारी ने इससे पहले किए एक अन्य पोस्ट में लिखा- जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद हुए ‘सबसे बड़े आतंकी हमले’ ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर फिर से पुलवामा से बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है! 26 से अधिक लोगों की मौत का जवाब अब सीधे पीएमओ से ही आना चाहिए! क्योंकि, अमित शाह द्वारा की जा रही आंतरिक सुरक्षा पर अब देश को गंभीर संदेह हो गया है! देश के दुश्मनों का दुस्साहस देखिए, आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी! इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले!

सिर्फ बयानों से देश की सुरक्षा सुधारने का आरोप

Pahalgam Terrorist Attack
जीतू ने आगे ये भी लिखा कि सच यह भी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता सिर्फ बात/बयान से देश की आंतरिक सुरक्षा सुधारना चाहती है! जैसे ही बवाल मचता है, बहाने बनाने लग जाती है! यह शर्मनाक है! इस जघन्य हत्याकांड के लिए केंद्रीय गृहमंत्री जिम्मेदार हैं! बीजेपी सरकार को जांच और कड़ी कार्रवाई के साथ उनका इस्तीफा भी तत्काल लेना चाहिए! पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं! दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भी प्रभु से प्रार्थना! केंद्र सरकार को घायलों की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए!

‘संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ’

इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस आतंकी हमले जैसी “कायराना करतूत” करने वाली भारत विरोधी ताकतों को केंद्र सरकार नेस्तनाबूद करे! संकट की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है। कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ है।
यह भी पढ़ें- एमपी में 30 हजार की रिश्वत लेते धराया RI, लोकायुक्त टीम का बड़ा एक्शन

पहलगाम हमले में 27 से ज्यादा पर्यटकों की मौत

आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अबतक सामने आई जानकारी के अनुसार, 27 से अधिक पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस कायराना हमले में देश के अलग अलग क्षेत्रों से कश्मीर घूमने गए पर्यटकों के साथ साथ मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पदस्थ एलआईसी ब्रांच मैनेजर सुशील कुमार नथानियल की भी जान गई है। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के भी घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि उनका परिवार 4 दिन पहले ही कश्मीर घूमने गया था।

Hindi News / Bhopal / पहलगाम आतंकी हमले पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, ‘पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब..’

ट्रेंडिंग वीडियो