script‘राजाभोज एयरपोर्ट’ ने बनाया नया रेकॉर्ड, 30 दिन में डेढ़ लाख ने किया सफर | Raja Bhoj Airport made a new record, 1.5 lakh people travelled in 30 days | Patrika News
भोपाल

‘राजाभोज एयरपोर्ट’ ने बनाया नया रेकॉर्ड, 30 दिन में डेढ़ लाख ने किया सफर

Bhopal news: जनवरी महीने में भी यात्री संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा दर्ज की गई है। यह पहला मौका है जब भोपाल एयरपोर्ट पर इतनी संख्या में यात्रियों के फुटफॉल दर्ज हुए हैं।

भोपालFeb 25, 2025 / 12:29 pm

Astha Awasthi

Raja Bhoj Airport

Raja Bhoj Airport

Bhopal news: एमपी में भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में डेढ़ करोड़ यात्री संख्या की लिमिट पार कर चुका है। 2023-24 में यात्रियों की वार्षिक संख्या 1 करोड़ 20 लाख दर्ज हुई थी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 24 फरवरी को 50 से ज्यादा चार्टर्ड और 32 विमानों का आवागमन हुआ। रविवार और सोमवार को 6, 273 यात्रियों की संख्या दर्ज की गई।

जनवरी में सबसे ज्यादा रहा फुटफॉल

जनवरी महीने में भी यात्री संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा दर्ज की गई है। यह पहला मौका है जब भोपाल एयरपोर्ट पर इतनी संख्या में यात्रियों के फुटफॉल दर्ज हुए हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की तरफ से भोपाल एयरपोर्ट को कस्टम क्लीयरेंस जारी किया जा चुका है जिसे जल्द ही इंटरनेशनल विमान सेवाएं शुरू होने की उम्मीद की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा और कार्गो फैसिलिटी भी एक्सटेंशन मोड में लाई गई है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

576 विमानों का भोपाल आगमन

भोपाल एयरपोर्ट पर जनवरी के महीने में 78170 हवाई यात्रियों ने अलग-अलग शहरों के लिए यात्रा की। इसी प्रकार 72959 यात्रियों ने अलग-अलग शहरों से भोपाल आगमन किया। जनवरी के महीने में 576 विमानों का भोपाल आगमन हुआ। इतनी ही संख्या में भोपाल से विमान की रवानगी हुई।
हाल ही में उपराष्ट्रपति एवं अन्य वीआइपी के आगमन के दौरान सर्वाधिक 40 से ज्यादा चार्टर्ड विमान एयरपोर्ट पर लैंड किए गए। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि इंडिगो और एयर इंडिया द्वारा दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, प्रयागराज, रायपुर, इंदौर, गोवा जैसे शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी दी जा रही है

Hindi News / Bhopal / ‘राजाभोज एयरपोर्ट’ ने बनाया नया रेकॉर्ड, 30 दिन में डेढ़ लाख ने किया सफर

ट्रेंडिंग वीडियो