प्रशासन की ओर से राशन लाभार्थियों की सुविधा के लिए ‘मेरा ई-केवाईसी’ नामक मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है। इस एप की मदद से कोई भी लाभार्थी, चाहे वो वृद्ध हो, दिव्यांग हो या कोई सामान्य व्यक्ति हो घर बैठे अपनी और अपने परिजन की ई-केवाईसी कर सकता है। इसके लिए लाभार्थियों को अपने आधार नंबर और ओटीपी की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें- भाजपा का अपने ही नेताओं पर शिकंजा, अनुशासनहीन विधायकों को मिला अल्टीमेटम, महापौर को नोटिस वार्ड स्तर पर लगाए गए E-KYC शिविर
राशन लेने वाले हितग्राहियों की सुविधा के लिए हर जिले के गांव और वार्ड स्तर पर ई-केवायसी शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में पीओएस मशीन के जरिए हितग्राहियों की अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी की जा रही है। ये शिविर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन वितरण की प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Weather Update : एमपी के 9 जिलों में लू तो 27 में बारिश का अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। टीम घर-घर जाकर इन लोगों की ई-केवायसी कर रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।