scriptसौरभ, चेतन, शरद को जेल भेजा, 17 फरवरी तक रिमांड पर | Saurabh Sharma Case Update: Saurabh Sharma chetan and sharad in jail on remand till 17 February | Patrika News
भोपाल

सौरभ, चेतन, शरद को जेल भेजा, 17 फरवरी तक रिमांड पर

Saurabh Sharma Case: जेल पहुंचे सौरभ, चेतन और शरद, आज से फिर लोकायुक्त की रिमांड पर, 17 फरवरी तक जेल में ही रहेंगे सौरभ

भोपालFeb 04, 2025 / 03:56 pm

Sanjana Kumar

Saurabh Sharma Arrested

Saurabh Sharma Case Update: सौरभ, चेतन, शरद को जेल भेजा, 17 फरवरी तक पुलिस ने लिया रिमांड पर रहेंगे.

Saurabh Sharma Case: 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश और RTO घोटाला मामले को लेकर मोस्ट वांटेड सौरभ शर्मा और उसके राजदार चेतन, शरद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। लोकायुक्त ने उन्हें एक बार फिर 17 फरवरी तक रिमांड पर ले लिया है। बता दें कि सात दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज मंगलवार 4 फरवरी को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया था। 7 दिन के रिमांड पर पूछताछ में तीनों ने कई बेनामी संपत्तियों के खुलासे किए, लेकिन सोना और कैश के मामले में अब भी लोकायुक्त पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें फिर रिमांड पर लिया है।
बता दें कि राजधानी में मेंडोरी में 19 दिसंबर की रात चेतन की कार से जब्त 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकदी किसकी, अब तक इस मामले में लोकायुक्त पुलिस कुछ भी नहीं उलगवा सकी। तीनों इस मामले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं।

रिमांड पर लेने से पहले भी ऐसे ही कोर्ट पहुंची थी लोकायुक्त पुलिस

7 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद सौरभ, चेतन और शरद को कोर्ट में पेश करने के लिए लोकायुक्त पुलिस पीछे के दरवाजे से कोर्ट पहुंची है। जबकि रिमांड पर लेने से पहले 28 जनवरी को कोर्ट में सरेंडर करने की अपील की सुनावाई में पहुंचने से पहले ही लोकायुक्त पुलिस सौरभ को कोर्ट के बाहर से ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इसके बाद पीछे के दरवाजे ही पुलिस ने सौरभ को कोर्ट में पेश कर 4 फरवरी तक रिमांड पर लिया था।

Hindi News / Bhopal / सौरभ, चेतन, शरद को जेल भेजा, 17 फरवरी तक रिमांड पर

ट्रेंडिंग वीडियो