ये भी पढें- कुबेरेश्वर धाम में आज से रुद्राक्ष महोत्सव, भोपाल-इंदौर हाइवे पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट ऐसे जुड़ेंगे देश की बड़ी आबादी से
● भोपाल-इंदौर का ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे(Bhopal-Indore Green Field Express way) 160 किमी लंबाई में होगा, ये दूरी को 40 किमी घटाएगा।
● विंध्य एक्सप्रेस वे 676 किमी लंबाई में भोपाल को सिंगरौली से जोड़ देगा। ● नर्मदा प्रगति पथ में भोपाल जुड़ेगा। 906 किमी लंबे प्रगति पथ में भोपाल रीवा, हरदा, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन और आगे तक रहेगा।
● भोपाल लखनऊ इकोनॉमिक कॉरीडोर(Bhopal Lucknow Economic Corridor) भोपाल को सीधे कानपुर, वाराणसी, लखनऊ से जोड़ेगा। उप्र में खनन, पर्यटन और मॉल परिवहन को बढ़ाएगा। ● जबलपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे 255 किमी लंबाई में प्रस्तावित है। अगले साल इसका काम शुरू होगा।
ये भी पढें- एमपी में 13 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, निवेश प्रस्तावों से भर गई प्रदेश की झोली 1000 करोड़ एजुकेशन इंफ्रा पर
शिक्षाक्षेत्र के दो संस्थानों ने भोपाल में करीब एक हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात कही है। यानि आगामी दिनों में शहर में नए शैक्षणिक संस्थान बनते नजर आएंगे। यहां काम के अनुसार कुशल लोगों को तैयार किया जाएगा।
ये भी पढें- एमपी में अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज, 2047 तक 2.1 ट्रिलियन डॉलर की आइटी में भी निवेश
फ्रेंड्स ऑफ इंडिया से जुड़े लंदन से आए निवेशक आबिद फारूखी 45 मित्रों के साथ भोपाल में 125 करोड़ रुपए का आइटी निवेश करेंगे। यहां आइटी डिलिवरी सेंटर खोलेंगे। भोपाल व प्रदेश के नए प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स हेम मॉडल यानि हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल पर होंगे। इसमें लागत का 40 फीसदी सरकार देगी, बाकी निजी डेवलपर को लगाना होगा। निजी निवेशक टोल व अन्य माध्यम से राशि किस्त में वसूल करेंगे। निजी निवेशक को इसमें 15 से 20 साल तक किस्तों में भुगतान किया जाएगा।