scriptBijnor News: बिजनौर में पागल कुत्ते का आतंक, 6 लोगों को काटा, 3 की हालत गंभीर, गुस्साए लोगों ने.. | Mad dog terror in Bijnor bitten 6 people | Patrika News
बिजनोर

Bijnor News: बिजनौर में पागल कुत्ते का आतंक, 6 लोगों को काटा, 3 की हालत गंभीर, गुस्साए लोगों ने..

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में पागल कुत्ते ने 6 लोगों को अपना निशाना बना लिया। सभी को सरकारी अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया गया। गुस्साए लोगों ने प्रशासन से कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।

बिजनोरFeb 25, 2025 / 08:03 pm

Mohd Danish

Mad dog terror in Bijnor bitten 6 people

Bijnor News: बिजनौर में पागल कुत्ते का आतंक..

Bijnor News Today: बिजनौर जिले के थाना नूरपुर इलाके के रहटा बिल्लोच गांव में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने 6 लोगों पर हमला कर दिया। घटना में 7 वर्षीय बच्ची समेत कई लोग घायल हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।

3 की हालत गंभीर

तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है। घायलों में 7 वर्षीय हुमायरा पुत्री नौशाद , 55 वर्षीय हयात अली पुत्र मंगल खान , 80 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र अब्दुल रहमान और हाजी शब्बीर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में रमजान को लेकर मुस्लिम कमेटी की मांग, डीएम को दिया मांगपत्र

लोगों में दहशत का माहौल

जानकारी के अनुसार, पागल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: बिजनौर में पागल कुत्ते का आतंक, 6 लोगों को काटा, 3 की हालत गंभीर, गुस्साए लोगों ने..

ट्रेंडिंग वीडियो