इसके लिए सीवीआरयू -सेट प्रतियोगी परीक्षा प्रदेश के सभी 10वीं-12वीं और स्नातक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुल्क में 10त्न से 70त्न तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75,000, द्वितीय स्थान वाले को 50,000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 25,000 रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 500 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
CG Admission 2025: होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार व छात्रवृत्ति भी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष टैलेंट सर्च कंपटीशन की जगह अब सीवीआरयू- सेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसमें पंजीयन अनिवार्य होगा। पंजीयन पूर्णत: नि:शुल्क है।
इस परीक्षा में प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के 10वीं 12वीं के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। साथ ही साथ स्नातक स्तर के विद्यार्थी भी स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रवेश लेने के लिए इस
परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि सीवीआरयू सेट परीक्षा में विशेष कर इंजीनियरिंग, प्रबंधन, आईटी, साइंस, सोशल साइंस संकाय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
यह है उद्देश्य
कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा का उद्देश्य यह भी है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देश के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा में शैक्षणिक चयन प्रक्रिया को पालन किया जाए। इसी तरह राष्ट्रीय स्तर के पात्रता परीक्षा cuet / gate एवं अन्य
परीक्षाओं के साथ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय के लिए आयोजित परीक्षा में भाग लेकर यूजी-पीजी में इच्छा अनुसार चयन का प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में हेल्प डेस्क इंक्वारी नंबर भी जारी किए गए हैं। जिसमें रायपुर, जगदलपुर, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा और रायगढ़ शामिल है।