scriptछत्तीसगढ़ के 4 शहरों के लिए 240 E-Buses की मिली मंजूरी, बिलासपुर में हुई अधिक ई-बसों की मांग.. | 240 E-Buses for 4 cities of Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के 4 शहरों के लिए 240 E-Buses की मिली मंजूरी, बिलासपुर में हुई अधिक ई-बसों की मांग..

CG E-Bus: रायपुर और बिलासपुर के लिए और अधिक बसों की आवश्यकता तथा रायपुर डिपो के स्थान में परिवर्तन का अनुरोध भी किया।

बिलासपुरMay 27, 2025 / 03:12 pm

Shradha Jaiswal

बिलासपुर में हुई अधिक ई-बसों की मांग(photo-unsplash)

बिलासपुर में हुई अधिक ई-बसों की मांग(photo-unsplash)

CG E-Bus: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने निर्माण भवन, नई दिल्ली में विभिन्न उच्च स्तरीय बैठकों के माध्यम से शहरी विकास से जुड़ी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा सहित प्रमुख योजनाओं और संस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान रायपुर और बिलासपुर के लिए और अधिक बसों की आवश्यकता तथा रायपुर डिपो के स्थान में परिवर्तन का अनुरोध भी किया।
यह भी पढ़ें

CG E-Bus: बड़ी खुशखबरी! रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर दौड़ेंगी 240 ई-बसें

CG E-Bus: बिलासपुर शहर के लिए मांगी और अधिक ई-बसें

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के चार शहरों के लिए 240 इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी दी है और 52.75 करोड़ रुपये की राशि नागरिक सुविधाओं और विद्युत संरचना के विकास के लिए स्वीकृत की है। राज्य के अधिकारियों ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अनुबंध शीघ्र ही दिए जाएंगे। अभी बिलासपुर में 50 ई बसें चलाने की स्वीकृति मिल चुकी है।

Hindi News / Bilaspur / छत्तीसगढ़ के 4 शहरों के लिए 240 E-Buses की मिली मंजूरी, बिलासपुर में हुई अधिक ई-बसों की मांग..

ट्रेंडिंग वीडियो