एक और ग्रामीण की मौत
घटना के बाद मेडिकल कैंप में 8 फरवरी को पवन कश्यप (35 वर्ष) पहुंचे, जिन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ रही थी। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक जांच के बाद सिस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया। यहां सुधार नहीं होने पर आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। फिर भी हालत बिगड़ती गई और रविवार की सुबह 6 बजे दम तोड़ दिया। सिस चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई गजाधर कश्यप ने बताया कि पवन रोजी मजदूरी करता था और उसके दो बेटे हैं।कांग्रेस की जांच टीम आज जाएगी लोफंदी
ग्राम लोफंदी में जहरीली शराब पीने से हुई ग्रामीणों की मौत मामले में पीसीसी द्वारा गठित 6 सदस्यी जांच कमेटी सोमवार को मौके पर जांच के लिए जाएगी।CG News: सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की जहरीली महुआ शराब पीने से मौत, 4 की हालत गंभीर, देखें Video
इन लोगों की हुई मौत
देव कुमार पटेल (45 वर्ष)शत्रुहन देवांगन (40 वर्ष)
कन्हैया लाल पटेल (60 वर्ष)
कोमल प्रसाद लहरे (56 वर्ष)
बलदेव पटेल (52 वर्ष)
कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
रामूराम सुनहले (50 वर्ष)
पवन कश्यप
बुधराम पटेल