scriptCG Election 2025: मुर्दे व्यक्ति ने भी डाला वोट, कांग्रेस ने जमकर किया बवाल, जानें पूरा मामला | CG Election 2025: Even a dead person cast his vote | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2025: मुर्दे व्यक्ति ने भी डाला वोट, कांग्रेस ने जमकर किया बवाल, जानें पूरा मामला

CG Election 2025: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक चौकाने वाला मामला समाने आया है। दरअसल यहां मुर्दे भी वोट डाल रहे हैं और लोकतंत्र के भागीदार बन रहे हैं।

बिलासपुरFeb 11, 2025 / 02:40 pm

Khyati Parihar

CG Election 2025: मुर्दे व्यक्ति ने भी डाला वोट, कांग्रेस ने जमकर किया बवाल, जानें पूरा मामला
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स पहुंचने लगे हैं। इस बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक चौकाने वाला मामला समाने आया है। दरअसल यहां मुर्दे भी वोट डाल रहे हैं और लोकतंत्र के भागीदार बन रहे हैं। इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं। यहां मतदान के दौरान एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है। मृतक व्यक्ति का नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) बताया जा रहा है, जिसका कुछ ही समय पहले निधन हो गया था। इस घटना की निंदा के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस गंभीर मामले पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इस मामले पर पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
CG Election 2025: मुर्दे व्यक्ति ने भी डाला वोट, कांग्रेस ने जमकर किया बवाल, जानें पूरा मामलाCG Election 2025:
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: जगदलपुर में वोटिंग के बीच जबरदस्त हंगामा, फर्जी वोट को लेकर हुआ बवाल, देखें VIDEO

रायपुर: 300 से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब

यही नहीं रायपुर में 300 से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले है। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के करीब 25 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से गायब मिले। ये कहना है रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी का। उनके मुताबिक वोटिंग करने पहुंचे तो उनके साथ कॉलोनियों के कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। रविशंकर शुक्ल वार्ड में परिसीमन में कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले हैं। एक ही परिवार के 4 में से 3 तो कहीं 2 सदस्यों के नाम छोड़ दिए गए हैं।
हितेंद्र तिवारी, अनीता तिवारी, एस वी शर्मा, समीर शर्मा, नीता शर्मा, वीना शर्मा, सुशील पटले, मीनाक्षी पटले, क्षमा शर्मा, अनिल राय, स्वाति राय, दीपक अग्रवाल, हंसराज अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, उमा अग्रवाल, शैलेश जैन, कमलेश, रानी, विमला देवी जैसे 300 से अधिक नाम हैं जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है।

प्रदेश के 10 नगर नगर निगम में कांग्रेस उम्मीदवार

दीप्ति दुबे, रायपुर
प्रमोद नायक, बिलासपुर
हेमलता साहू, दुर्ग
डॉ.विनय जायसवाल, चिरमिरी
सुशील मौर्या, जगदलपुर
निखिल द्विवेदी, राजनांदगांव
जानकी काटजू, रायगढ़
अजय तिर्की, अंबिकापुर
रेनू अग्रवाल कोरबा
विजय देवांगन, धमतरी

प्रदेश के 10 नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार

मीनल चौबे, रायपुर
अल्का बाघमार, दुर्ग
मधुसूदन यादव, राजनांदगांव
जगदीश रामू रोहरा, धमतरी
संजय पांडेय, जगदलपुर
जीवर्धन, रायगढ़
संजू देवी राजपूत, कोरबा
पूजा विधानी, बिलासपुर
मंजूषा भगत, अंबिकापुर
रामनरेश राय, चिरमिरी

Hindi News / Bilaspur / CG Election 2025: मुर्दे व्यक्ति ने भी डाला वोट, कांग्रेस ने जमकर किया बवाल, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो