Weather updates: इस सीजन सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, तापमान पहुंचा 41.2 डिग्री, स्कूलों में 25 से छुट्टी
CG IMD Heat Wave Alert: हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक तापमान में राहत न होने के साथ ही जिले में कहीं- कहीं लू चलने की आशंका जताई है। ऐसे में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।अस्पतालों को किया गया अलर्ट
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने जिले के सभी सरकारी अस्पताल प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि गर्मी के मद्देनजर अपने यहां अलग से ओआरएस काउंटर की व्यवस्था रखें। मरीजों को गर्मी से बचने की जानकारी जरूर दें। साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी न हो तो दोपहर धूप में न निकलें, निकलना ही पड़े तो टोपी, गमछा, स्कार्फ के साथ। दिन भर में कम से कम 5 से 7 लीटर पानी पीएं, हल्का भेाजन करें।तापमान पर एक नजर
स्थान – अधिकतम – न्यूनतमबिलासपुर – 43.8 – 25.8
पेंड्रा – 42.0 – 23.6
अंबिकापुर – 40.6 – 20.7
रायपुर – 42.5 – 27.0
जगदलपुर – 38.2 – 24.0