scriptHeatwave Alert: IMD ने जारी किया हीटवेव का बड़ा अलर्ट, अंगारों की तरह धधक रहे कई जिले, आगामी दिनों 45°C पहुंचेगा पारा | Heatwave Alert: Temperatures may reach 45°C in the coming days | Patrika News
बिलासपुर

Heatwave Alert: IMD ने जारी किया हीटवेव का बड़ा अलर्ट, अंगारों की तरह धधक रहे कई जिले, आगामी दिनों 45°C पहुंचेगा पारा

IMD Heatwave Alert: अगले तीन दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर लू (हीट वेव) चलने की संभावना है। नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। हीट वेव के असर से अस्‍पतालों में भी मरीज बढ़ने लगे हैं।

बिलासपुरApr 24, 2025 / 12:56 pm

Khyati Parihar

Heatwave Alert: IMD ने जारी किया हीटवेव का बड़ा अलर्ट, अंगारों की तरह धधक रहे कई जिले, आगामी दिनों 45°C पहुंचेगा पारा
Heatwave Alert: बिलासपुर में दिन में पड़ रही भीषण गर्मी में न घर में चैन और न बाहर आराम। बाहर निकलने पर तेज धूप की किरणों का दंश तो अंदर उमस भरी गर्मी से बुरा हाल। बुधवार को स्थिति ये रही कि राज्य भर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर का रहा।
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन के अंदर और तापमान बढ़ने के साथ लू चलने की भी आशंका जताई है। तब अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार होगा। स्थिति ये है कि सुबह 8 बजने के बाद से ही धूप चुभने लग रही है। दोहपर 1 बजने के बाद बाजारों में चहल-पहल कम होने के साथ ही सड़के भी वीरान नजर आने लगी हैं।
शाम 5 बजे के बाद सूरज के ढलने पर चहल-पहल शुरू हो रही है। घर के अंदर बिना एसी, कूलर के रहना मुश्किल हो रहा है। गर्मी की वजह से लोग डिहाइड्रेशन, सर्दी, बुखार और स्किन इंफेक्शन जैसी मौसमी बीमारियों की चपेट में भी आने लगे हैं। यही वजह है कि अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार भी लग रही है।
यह भी पढ़ें

Weather updates: इस सीजन सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, तापमान पहुंचा 41.2 डिग्री, स्कूलों में 25 से छुट्टी

CG IMD Heat Wave Alert: हीट वेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक तापमान में राहत न होने के साथ ही जिले में कहीं- कहीं लू चलने की आशंका जताई है। ऐसे में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

अस्पतालों को किया गया अलर्ट

सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने जिले के सभी सरकारी अस्पताल प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि गर्मी के मद्देनजर अपने यहां अलग से ओआरएस काउंटर की व्यवस्था रखें। मरीजों को गर्मी से बचने की जानकारी जरूर दें। साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी न हो तो दोपहर धूप में न निकलें, निकलना ही पड़े तो टोपी, गमछा, स्कार्फ के साथ। दिन भर में कम से कम 5 से 7 लीटर पानी पीएं, हल्का भेाजन करें।

तापमान पर एक नजर

स्थान – अधिकतम – न्यूनतम
बिलासपुर – 43.8 – 25.8
पेंड्रा – 42.0 – 23.6
अंबिकापुर – 40.6 – 20.7
रायपुर – 42.5 – 27.0
जगदलपुर – 38.2 – 24.0

Hindi News / Bilaspur / Heatwave Alert: IMD ने जारी किया हीटवेव का बड़ा अलर्ट, अंगारों की तरह धधक रहे कई जिले, आगामी दिनों 45°C पहुंचेगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो