scriptकहां ली डिग्री, अपोलो ने कैसे हायर किया? फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेन्द्र से पुलिस ने की पूछताछ… | Police questioned fake cardiologist Narendra | Patrika News
बिलासपुर

कहां ली डिग्री, अपोलो ने कैसे हायर किया? फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेन्द्र से पुलिस ने की पूछताछ…

CG Fake Doctor: बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल के पूर्व फर्जी कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य उर्फ डॉ. केम को दमोह से गिरफ्तार कर सरकंडा पुलिस बिलासपुर पहुंची।

बिलासपुरMay 03, 2025 / 10:28 am

Shradha Jaiswal

कहां ली डिग्री, अपोलो ने कैसे हायर किया? फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेन्द्र से पुलिस ने की पूछताछ...
CG Fake Doctor: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल के पूर्व फर्जी कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य उर्फ डॉ. केम को दमोह से गिरफ्तार कर सरकंडा पुलिस बिलासपुर पहुंची। यहां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जिला न्यायालय में पेश कर पुलिस ने अपनी कस्टडी में रख कर पूछताछ करने न्यायिक रिमांड की मांग की। इस पर न्यायालय ने एक दिन की न्यायिक रिमांड दी है। अब पुलिस की विशेष टीम आरोपी डॉक्टर से गहन पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Fake Doctors: अब झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं, 4 क्लीनिक हुए सील

CG Fake Doctor: सवालों का घेरा..

पुलिस प्रवक्ता उप पुलिस अधीक्षक रश्मित कौर चावला ने बताया कि आरोपी डॉक्टर से पूछताछ के लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है। शुक्रवार को न्यायालय से मिली एक दिन की न्यायिक रिमांड पर कस्टडी में रख कर आरोपी डॉक्टर से मुख्य रूप से पूछा जा रहा कि उसने मेडिकल की पढ़ाई कहां-कहां से की, उसे कॉर्डियोलाजिस्ट की डिग्री कहां से मिली।
कहां ली डिग्री, अपोलो ने कैसे हायर किया? फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेन्द्र से पुलिस ने की पूछताछ...
कॉर्डियोलॉजिस्ट की डिग्री तो फर्जी है, ऐसे में अपोलो प्रबंधन ने तुम्हे कैसे हॉयर कर लिया। किन-किन मरीजों का कॉडियक ऑपरेशन किया…आदि सवाल पूछे । डॉक्टर ने ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साधी या गोलमोल जवाब दिया। इस मामले में आरोपी डॉक्टर के साथ ही अपोलो प्रबंधन के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Bilaspur / कहां ली डिग्री, अपोलो ने कैसे हायर किया? फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेन्द्र से पुलिस ने की पूछताछ…

ट्रेंडिंग वीडियो