scriptCG High Court: सामान्य वर्ग का EWS आरक्षण लागू क्यों नहीं? हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में मांगा जवाब.. | Why is EWS reservation not implemented | Patrika News
बिलासपुर

CG High Court: सामान्य वर्ग का EWS आरक्षण लागू क्यों नहीं? हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में मांगा जवाब..

CG High Court: आरक्षण लागू करने की मांग करते हुए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शासन को 4 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

बिलासपुरMay 27, 2025 / 02:04 pm

Shradha Jaiswal

सामान्य वर्ग का ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू क्यों नहीं(photo-unsplash image)

सामान्य वर्ग का ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू क्यों नहीं(photo-unsplash image)

CG High Court: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शासकीय सेवा में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के लिए आरक्षण लागू करने की मांग करते हुए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शासन को 4 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद याचिकाकर्ता को दो सप्ताह के भीतर प्रत्युत्तर दाखिल देने को कहा है।
पुष्पराज सिंह व अन्य ने एडवोकेट योगेश चंद्रा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षण अन्य राज्यों में लागू किया गया है। सार्वजनिक रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। छत्तीसगढ़ में लोक सेवा अध्यादेश-2019 लागू करने के बाद भी आज तक ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10 प्रतिशत की सीमा तक आरक्षण प्रदान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें

अवैध संबंध रखने वाली पत्नी… Divorce के बाद पति से भरण-पोषण की हकदार नहीं! हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

CG High Court: मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में लागू

जस्टिस अमितेश किशोर प्रसाद की सिंगल बेंच में सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि 12 जनवरी 2019 को संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन किया गया है। इससे राज्य के ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। 19 जनवरी 2019 को इस श्रेणी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया।
इसके बाद 4 सितंबर 2019 को राज्य शासन द्वारा जारी अध्यादेश तथा लोक सेवा संशोधन अध्यादेश की धारा 4 के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव किया गया। इस बारे में 29 अप्रैल 2024 को याचिकाकर्ताओं ने अभ्यावेदन भी प्रस्तुत किया था। संविधान में उपरोक्त संशोधन के प्रावधान मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में लागू किए जा चुके हैं। संविधान संशोधन अनुसार ईडब्ल्यूएस श्रेणी के व्यक्ति सार्वजनिक रोजगार में 10 प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक आरक्षण के हकदार हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG High Court: सामान्य वर्ग का EWS आरक्षण लागू क्यों नहीं? हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में मांगा जवाब..

ट्रेंडिंग वीडियो