ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन को किया इस अंदाज में एनिवर्सरी विश, पोस्ट देख यूजर्स बोले- आखिरकार…
Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Anniversary Post: ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी की एनिवर्सरी पर पति अभिषेक बच्चन के साथ फोटो शेयर की है। जिसे देख यूजर्स खुश हो रहे हैं।
ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन के साथ फोटो की शेयर
Aishwarya Rai Instagram: बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था। पिछले काफी समय से कहा जा रहा था कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और ऐश्वर्या अब पति अभिषेक बच्चन का घर छोड़कर चली गई हैं, लेकिन इन खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने दोनों के रिश्ते की सच्चाई बताई थी और बताया थी कि वह सब फेक खबरें हैं इसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन को कई बार साथ में देखा भी गया, अब ऐसे में 20 अप्रैल को ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की सालगिरह थी। ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग फोटोज पोस्ट करके अपने फैंस को खुश कर दिया, वहीं बिना कुछ बोले उन्होंने बता दिया है कि वह और अभिषेक दोनों साथ हैं और खुश हैं।
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन संग की फोटो शेयर (Aishwarya Rai Instagram)
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। अपनी 18वीं शादी की सालगिरह पर एक्ट्रेस ने एक प्यारी फैमिली फोटो शेयर की। जो इंटरनेट पर छा गई। तस्वीर में अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या बच्चन साथ में नजर आई। साथ ही उन्होंने फोटो पर एक सफेद इमोजी दिल भी बनाया। फोटो में तीनों हमेशा की तरह बहुत प्यारे लगे। इस तरह से पति और बेटी संग फोटो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने तलाक की अटकलों पर जोर का तमाचा मारा है। उन्होंने उन सभी लोगों के मुंह अपनी पोस्ट से बंद कर दिए हैं जो कह रहे थे कि कपल अलग होने वाले हैं। ऐश्वर्या के पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करने से थक नहीं रहे हैं। हर कोई अलग-अलग कमेंट कर रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया तलाक पर कमेंट (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce Rumors)
सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “उनकी आंखों के पीछे छिपा दर्द बहुत कम लोग देख पाते हैं।” दूसरे ने लिखा, “18वीं सालगिरह की बधाई।” तीसरे ने लिखा, “आखिरकार सब ठीक हो गया, परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता।” चौथे ने लिखा, “अभिषेक बच्चन का चश्मा आपकी लिपस्टिक से मैच कर रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक लंबे अरसे बाद आप दोनों को साथ में देखकर अच्छा लग रहा है।” एक और य़ूजर ने लिखा, “लो भाई कंफर्म हो गया कि डिवार्स नहीं हो रहा है।”