scriptअभिषेक पर लगे आरोप, Amitabh Bachchan को भी देना पड़ा जवाब, बोले-मैं पिता हूं इसलिए नहीं… | amitabh-bachchan-reaction-on-abhishek-bachchan-nepotism-debate | Patrika News
बॉलीवुड

अभिषेक पर लगे आरोप, Amitabh Bachchan को भी देना पड़ा जवाब, बोले-मैं पिता हूं इसलिए नहीं…

Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के समर्थन में खड़े हो गए हैं। उन पर कुछ ऐसे आरोप लगे कि बिग बी को भी उनके लिए बोलना पड़ा। क्या है मामला चलिए बताते हैं।

मुंबईMar 05, 2025 / 12:01 pm

Jaiprakash Gupta

amitabh bachchan abhishek bachchan

Amitabh bachchan and abhishek bachchan

Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के काम की सराहना करते हैं। इस बार उनके बेटे पर लोगों ने कुछ आरोप लगाए तो खुद बिग बी बेटे के समर्थन में खड़े हो गए।
दरअसल, अक्सर अभिषेक बच्चन पर नेपोटिज्म का आरोप लगता रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, तो एक यूजर ने अभिषेक बच्चन के सपोर्ट में ट्वीट किया। इस पर बिग बी का रिएक्शन अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 
यह भी पढ़ें

Sikandar के पहले गाने ‘जोहरा जबीं’ ने बना डाला ये रिकॉर्ड, फैंस को पसंद आई सलमान खान-रश्मिका की केमिस्ट्री

क्या था पोस्ट में?

एक फिल्मी साइट ने X (ट्विटर) पर पोस्ट किया-“अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज्म नेगेटिविटी के शिकार हो रहे हैं। अगर आप उनकी फिल्मोग्राफी देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।”
यह भी पढ़ें

रियल स्टोरी पर बेस्ड अभिषेक की इस मूवी का है मेगास्टार Amitabh Bachchan को बेसब्री से इंतजार

अमिताभ बच्चन का जवाब

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा-“मैं भी ऐसा ही फील करता हूं… और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका पिता हूं।”

अमिताभ और बिग बी को मिला फैंस का सपोर्ट

अमिताभ बच्चन के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा-“अभिषेक बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं।”दूसरे ने कहा- “उन्होंने ‘गुरु’, ‘बंटी और बबली’, ‘दसवीं’ जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जो वे डिजर्व करते हैं।”

अभिषेक बच्चन का करियर और टैलेंट

अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से ‘गुरु’, ‘युवा’, ‘बोल बच्चन’, ‘दसवीं’ और ‘ब्रीद’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी काबिलियत साबित की है। फैंस का मानना है कि वो सिर्फ ‘अमिताभ बच्चन के बेटे’ नहीं, बल्कि खुद एक बेहतरीन एक्टर हैं। इस बात से फैंस सहमत होते दिखे, इस पर आपकी क्या राय है?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अभिषेक पर लगे आरोप, Amitabh Bachchan को भी देना पड़ा जवाब, बोले-मैं पिता हूं इसलिए नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो