script89 के धर्मेंद्र को सताई ये बड़ी चिंता! पोस्ट में लिखा सारा दर्द, बोले- कब मिलेगा छुटकारा… | Bollywood dharmendra cry share family issue post said when will we get relief | Patrika News
बॉलीवुड

89 के धर्मेंद्र को सताई ये बड़ी चिंता! पोस्ट में लिखा सारा दर्द, बोले- कब मिलेगा छुटकारा…

Dharmendra Post: एक्टर धर्मेंद्र ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं। लग रहा है जैसे उनके घर में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं।

मुंबईMar 06, 2025 / 08:43 am

Priyanka Dagar

Dharmendra Post

Dharmendra Post

Dharmendra Instagram: बॉलीवुड के हैंडसम हंक धर्मेंद्र एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिससे उनके फैंस भी डर गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिख दिया है जो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर धर्मेंद्र ने ऐसा क्यों लिखा है। धर्मेंद्र ने पोस्ट के माध्यम से बताया है कि दिलों में दूरियां बढ़ती जा रही है। साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की है। अब इसके बाद खुद उनके फैंस धर्मेंद्र से सवाल जवाब कर रहे हैं कि आखिर बात क्या हैं वह किस बात से इतना परेशान हैं। वह किस ओर इशारा कर रहे हैं?

धर्मेंद्र ने शेयर की ये फोटो (Dharmendra Pic Share)

धर्मेंद्र अक्सर अपनी सोच अपने दिल की बातें अपने पोस्ट के जरिए फैंस तक पहुंचाते रहते हैं। बुधवार को भी धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं…कब मिलेगा छुटकारा…इन गलतफहमियों से।” साथ ही उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें भी वह काफी परेशान और बीमार नजर आ रहे हैं। वह किसी सोच में हैं जैसे पता नहीं उन्हें किसी बात का डर सता रहा हो। अब धर्मेंद्र के इस पोस्ट और फोटो ने अटकलों को हवा दे दी है। फैन्स कई तरह की बातें सोच रहे हैं। किसी को लगता है कि धर्मेंद्र के घर में रिश्ते खराब हो रहे हैं और यही वजह है जो उनके चिंता का कारण हैं। तो कोई उनके इस पोस्ट को उनकी बेटी ईशा देओल के तलाक से जोड़कर देख रहा है। फैंस को लगता है कि धर्मेंद्र इस ठीक नहीं हैं और यही वजह है जो उन्होंने अपने दिल का दर्द फैंस के सामने बयां किया है।
यह भी पढ़ें

नताशा से तलाक के 9 महीने बाद हार्दिक का इस सिंगर से रिश्ता हुआ पक्का? फोटो से मिला हिंट

धर्मेंद्र के फैंस पोस्ट पढ़कर हुए परेशान (Dharmendra Instagram)

सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हम आपसे प्यार करते हैं ही-मैन। आप हमेशा स्वस्थ रहे मुस्कुराते रहें, किसी की बुरी नजर ना लगे।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आप हमारे पसंदीदा हीरो हो।” तीसरे ने लिखा, “पाजी क्या घर में सब ठीक है?” एक और यूजर ने लिखा, “धर्मेंद्र जी हमें लगता है जो भी बात हो चीजें हो फिर दुबारा पहले जैसी हो जाएंगी और अपनी सेहत का ध्यान रखिए।” एक और यूजर ने लिखा, “हमें लगता है कि धर्मेंद्र जी के परिवार में दरार पड़ गई है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 89 के धर्मेंद्र को सताई ये बड़ी चिंता! पोस्ट में लिखा सारा दर्द, बोले- कब मिलेगा छुटकारा…

ट्रेंडिंग वीडियो