scriptDeva Vs Sky Force Box Office: ‘स्काई फोर्स’ के सामने फीकी पड़ी ‘देवा’, पांचवें दिन भी नहीं चला शाहिद का जादू | Deva Box Office Collection Day 5 Shahid Kapoor movie struggles in front of sky force | Patrika News
बॉलीवुड

Deva Vs Sky Force Box Office: ‘स्काई फोर्स’ के सामने फीकी पड़ी ‘देवा’, पांचवें दिन भी नहीं चला शाहिद का जादू

Deva Vs Sky Force Box Office: शाहिद कपूर की देवा ने वीकेंड में तो ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस पर रेंगती दिख रही है। इसके अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है।

मुंबईFeb 05, 2025 / 09:08 am

Jaiprakash Gupta

Deva Box Office Collection Day 5 Shahid Kapoor movie struggles in front of sky force

Deva Vs Sky Force Box Office

Deva Vs Sky Force Box Office: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म देवा को लेकर काफी बज था। इसने वीकेंड में तो ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस पर रेंगती दिख रही है। इसके अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है।
शाहिद कपूर की मूवी देवा बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही है। इस मूवी शाहिद पुलिस वाले के रोल में हैं जो नियम-कायदे नहीं मानता। मगर उनकी ये अवतार भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ये पांचवे दिन की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Deva Movie Review: ‘देवा’ बन शाहिद कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, जानिए कैसी है मूवी

देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5

डे 5 को इसने 2.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसका कुल कलेक्शन अब 24.25 करोड़ रुपये हो गया है। अब ये बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो गई है। ये फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत पा रही है। इस फिल्म से जितनी उम्मीद की थी उतना कलेक्शन ये बॉक्स ऑफिस पर कर नहीं पाई है।
यह भी पढ़ें

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था इस फिल्म का जिक्र, इस दिन होगी पार्लियामेंट में स्क्रीनिंग

देवा टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

देवा ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। देवा ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन का कलेक्शन 7.15 करोड़ रुपये रहा। चौथे दिन इसने 3.39 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का टोटल कलेक्शन वर्ल्ड वाइड 40.65 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें

तलाक के 4 साल बाद Samantha Ruth Prabhu को मिला प्यार! करोड़पति डायरेक्टर को कर रही हैं डेट?

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Deva Vs Sky Force Box Office
Deva Vs Sky Force Box Office
देवा का बजट 80 करोड़ रुपये है। इसकी कमाई की चाल को देखते हुए लग रहा है कि ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी। इस मूवी को अभी भी अक्षय कुमार की मूवी स्काई फोर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस मूवी को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। इसने अब तक करीब 103 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 12वें दिन इसने 1.35 करोड़ रुपये कमाए।
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स देवा से पहले रिलीज हुई थी। मगर अभी भी लोग इसे सिनेमाघरों में देखने जा रहे हैं। स्काई फोर्स 100 करोड़ के क्लब में पहले ही शामिल हो चुकी है। अब देखना ये है कि स्काई फोर्स इस हफ्ते देवा से कितना अधिक पैसा कमाती है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deva Vs Sky Force Box Office: ‘स्काई फोर्स’ के सामने फीकी पड़ी ‘देवा’, पांचवें दिन भी नहीं चला शाहिद का जादू

ट्रेंडिंग वीडियो