scriptDeva Box Office Day 3: संडे को ‘देवा’ ने बनाई बढ़त, जानिए शाहिद कपूर की मूवी का कितना हुआ कलेक्शन | Deva Box Office Collection Day 3 Shahid Kapoor and Rosshan Andrrews film shows growth | Patrika News
बॉलीवुड

Deva Box Office Day 3: संडे को ‘देवा’ ने बनाई बढ़त, जानिए शाहिद कपूर की मूवी का कितना हुआ कलेक्शन

Deva Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर की लेटेस्ट फिल्म देवा बॉक्स ऑफिस पर छाई है। इसके तीसरे दिन की कमाई की रिपोर्ट भी आ गई है। चलिए जानते हैं इसने संडे को कितना बिजनेस किया। 

मुंबईFeb 03, 2025 / 08:49 am

Jaiprakash Gupta

Deva Box Office Collection Day 3 Shahid Kapoor and Rosshan Andrrews film shows growth
Deva Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर हाल ही में साउथ इंडियन फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज की मूवी देवा में दिखाई दिए। ये पुलिस-ड्रामा है जिसमें शाहिद एक पुलिस अधिकारी देव अम्ब्रे की भूमिका में हैं। 
इसके तीसरे दिन की कमाई की रिपोर्ट भी आ गई है। चलिए जानते हैं इसने डे 3 में इसने कितने का बिजनेस किया।

यह भी पढ़ें

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था इस फिल्म का जिक्र, इस दिन होगी पार्लियामेंट में स्क्रीनिंग

देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Deva Box Office Collection Day 3
Deva First Poster
शाहिद और पूजा हेगड़े की मूवी देवा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक शुरुआत की। पहले दिन इसने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। देवा ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन भी इसके लिए सही रहा।
यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan बॉयफ्रेंड के साथ हंसती-खिलखिलाती दिखीं, तस्वीरें देख खिल जाएगा फैंस का चेहरा

देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

तीसरे दिन इसने 7.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसका कुल कलेक्शन अब 19.05 करोड़ रुपये हो गया है। शाहिद कपूर की इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है। इसे रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। ये एक्शन थ्रिलर सिनेमाघरों से उतरने के कुछ दिनों बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Gems Movie: ताजमहल में शूट हुई है ये रशियन मूवी, ‘वूल्वरिन’ की एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल, जानें कब होगी रिलीज

देवा की कहानी

Deva teaser out Shahid Kapoor cop avatar if fearless know release date
Deva Shahid Kapoor
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक पुलिस ऑफिसर की हत्या का केस है। जिसकी जांच करते समय पुलिस अधिकारी को धोखे और विश्वासघात का पता चलता है। ये अधिकारी शाहिद कपूर हैं। वहीं पूजा हेगड़े इसमें एक जर्नलिस्ट के रोल में हैं। ये फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक है।

हालांकि, बॉलीवुड फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन दर्शक इस फिल्म की आलोचना भी कर रहे हैं, क्योंकि ये मलयालम थ्रिलर के आकर्षण से मेल नहीं खा पा रही है। अब देखना है कि ये फिल्म आगे कितनी कमाई करती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deva Box Office Day 3: संडे को ‘देवा’ ने बनाई बढ़त, जानिए शाहिद कपूर की मूवी का कितना हुआ कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो