PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था इस फिल्म का जिक्र, इस दिन होगी पार्लियामेंट में स्क्रीनिंग
देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
![Deva Box Office Collection Day 3](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/deva-new-poster.jpg?resize=1024,683)
कैंसर से लड़ रही Hina Khan बॉयफ्रेंड के साथ हंसती-खिलखिलाती दिखीं, तस्वीरें देख खिल जाएगा फैंस का चेहरा
देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
तीसरे दिन इसने 7.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसका कुल कलेक्शन अब 19.05 करोड़ रुपये हो गया है। शाहिद कपूर की इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है। इसे रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। ये एक्शन थ्रिलर सिनेमाघरों से उतरने के कुछ दिनों बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।Gems Movie: ताजमहल में शूट हुई है ये रशियन मूवी, ‘वूल्वरिन’ की एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल, जानें कब होगी रिलीज
देवा की कहानी
![Deva teaser out Shahid Kapoor cop avatar if fearless know release date](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/deva-teaser.jpg?resize=1024,683)
हालांकि, बॉलीवुड फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन दर्शक इस फिल्म की आलोचना भी कर रहे हैं, क्योंकि ये मलयालम थ्रिलर के आकर्षण से मेल नहीं खा पा रही है। अब देखना है कि ये फिल्म आगे कितनी कमाई करती है।