scriptPushpalatha Death: फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि | Pushpalatha Death Veteran South Indian actress dies at 87 | Patrika News
टॉलीवुड

Pushpalatha Death: फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

Pushpalatha Death: आज फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस का निधन हो गया। वो लंबे अरसे से बीमार थीं। उन्होंने तमिल, तेलुगू के साथ मलयालम और कन्नड़ सिनेमा की 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

मुंबईFeb 05, 2025 / 05:57 pm

Jaiprakash Gupta

Pushpalatha Death Veteran South Indian actress dies at 87
Pushpalatha Death: आज फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस पुष्पलता का निधन हो गया। वो लंबे अरसे से बीमार थीं। उन्होंने तमिल, तेलुगू के साथ मलयालम और कन्नड़ सिनेमा की 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था।
पुष्पलता ने अभिनेता और निर्माता एवीएम राजन शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं। पुष्पलता 1999 में श्री भारती के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पूवसम’ में आखिरी बार पर्दे पर नजर आई थीं। सिनेमा से संन्यास लेने के बाद वह समाज सेविका बन गई थीं।
यह भी पढ़ें

कैंसर ने ली ‘स्क्विड गेम 2’ एक्ट्रेस की जान, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

अभिनेत्री लाइमलाइट से दूर जीवन बिता रही थीं। दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेत्री के निधन से एक युग का अंत हो गया है, जो अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गई हैं, जो अभिनेताओं और सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

पुष्पलता की फिल्में 

अभिनेत्री पुष्पलता ने 1958 में ‘शेनकोट्टा सिंघम’ से तमिल फिल्म में डेब्यू किया था और 1969 में थिक्कुरिसी सुकुमारन नायर के निर्देशन में बनी नर्स के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था।
Pushpalatha death
Pushpalatha death
अपने पूरे करियर के दौरान दिग्गज अभिनेत्री ने ‘शारदा’, ‘पार मांगले पार’, ‘नानुम ओरु पेन्न’, ‘यारुक्कु सोंथम’, ‘थाये उनक्काग’, ‘कर्पूरम’, ‘जीवन नामसम’, ‘धरिसनम’, ‘कल्याणरमन’, ‘सकलकला वल्लवन’, ‘शिमला स्पेशल’ जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में शानदार काम किया।

रजनीकांत और कमल हासन के साथ किया था काम

अभिनेत्री रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन समेत अन्य दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। उनकी कुछ सबसे यादगार भूमिकाओं में रजनीकांत की ‘नान अदिमाई इलाई’ और कमल हासन की ‘कल्याणरमन’ और ‘सकलाकला वल्लवन’ शामिल है।
अभिनय के अलावा, दिग्गज अभिनेत्री पुष्पलता एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी भी थीं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रखा था और दो फिल्मों का निर्माण भी किया था। अभिनय, फिल्म निर्माता, भरतनाट्यम नर्तकी के अलावा वह विज्ञापन की दुनिया में भी हिट थीं। वह 1964 में लक्स के विज्ञापन का चेहरा बन गई थीं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Pushpalatha Death: फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो