scriptDeepika Padukone का ‘घूमर’ डांस, 30 किलो का लहंगा और 66 बार घूमने का रिकॉर्ड | Deepika Padukone Ghoomar Dance Viral Have This Record Was Made In The Film Padmaavat | Patrika News
बॉलीवुड

Deepika Padukone का ‘घूमर’ डांस, 30 किलो का लहंगा और 66 बार घूमने का रिकॉर्ड

Deepika Padukone: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ एक बार फिर 6 फरवरी 2025 को दोबारा बड़े पर्दे पर आने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने 30 किलो का लहंगा पहनकर 66 बार घूमने का रिकॉर्ड बनाया था।

मुंबईFeb 05, 2025 / 07:56 pm

Nisha Bharti

Ghoomar Dance

Ghoomar Dance

Deepika Padukone Ghoomar Dance Record: जब भी सुपरहिट फिल्मों की बात होती है पद्मावत का नाम जरूर आता है। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और अब एक बार फिर 6 फरवरी 2025 को दोबारा बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म ने अपनी भव्यता, शानदार परफॉर्मेंस और दमदार कहानी के चलते एक अलग पहचान बनाई थी। खासकर फिल्म के सबसे यादगार पलों में से एक ‘घूमर’ गाने में दीपिका का दिल जीत लेने वाला डांस, जिसने दर्शकों को पूरी तरह से दीवाना बना दिया था।

दीपिका ने पहना था 30 किलो का भारी लहंगा

पद्मावत मूवी के गाने में दीपिका (Deepika Padukone) ने जो लहंगा पहना था, उसका वजन 30 किलो था। इसे मशहूर डिजाइनर रिंपल नरूला ने खासतौर पर फिल्म के लिए तैयार किया था। इस लहंगे की कीमत करीब 30 लाख रुपये थी। इसके अलावा दीपिका ने भारी राजस्थानी गहने भी पहनी थी, जिससे उनका लुक और भी शानदार लग रहा था। इतने भारी कपड़ों में डांस करना आसान नहीं था, लेकिन दीपिका ने बिना किसी परेशानी के इसे पूरा किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। हैरानी की बात ये है कि शूटिंग के दौरान दीपिका ने 66 से ज्यादा घूमर (Ghoomar Dance) किए जो अपने आप में एक बड़ा कारनामा था।

घूमर के लिए दीपिका ने की थी कड़ी जद्दोजहद

दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि घूमर गाने की शूटिंग का दिन उनके लिए बहुत खास था। ”मैं इस किरदार के लिए महीनों से तैयारी कर रही थी, लेकिन जब मैंने पहला शॉट दिया तो ऐसा लगा जैसे पद्मावती की आत्मा मेरे अंदर समा गई हो। मेरे लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बहुत ही गहरा अनुभव था।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय-कैटरीना कैफ ने ठुकराई फिल्म, Deepika Padukone ने कर ली और मूवी ने जीते 7 नेशनल अवॉर्ड्स

फैंस को मिला तोहफा

अब जब दुबारा पद्मावत दोबारा रिलीज हो रही है तो फैंस काफी उत्साहित हैं। जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, उस समय भी लोगों ने इसे बहुत पसंद किया था और अब उन्हें इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deepika Padukone का ‘घूमर’ डांस, 30 किलो का लहंगा और 66 बार घूमने का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो