scriptPrabhakar Karekar Death: फेमस सिंगर का निधन, सीएम ने भी जताया शोक, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि | Pandit Prabhakar Karekar Death News Famous Hindustani Vocalist Dies In Mumbai | Patrika News
बॉलीवुड

Prabhakar Karekar Death: फेमस सिंगर का निधन, सीएम ने भी जताया शोक, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

Prabhakar Karekar Death: मशहूर सिंगर के निधन की बुरी खबर आज आई। इससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके निधन पर सीएम ने भी शोक जताया है। फैंस भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मुंबईFeb 13, 2025 / 12:55 pm

Jaiprakash Gupta

Prabhakar Karekar Death News

Prabhakar Karekar Death News

Pandit Prabhakar Karekar Death: प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन हो गया है। उन्होंने कल शिवाजी पार्क मुंबई स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। वो 80 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।

पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन

पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन भारतीय संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और भक्ति संगीत के क्षेत्र में हमेशा याद किया जाएगा। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी उनके जाने से दुखी हैं।
यह भी पढ़ें

32 साल के फेमस रैपर ने की आत्महत्या, घरवालों ने लगाए पत्नी पर संगीन आरोप

उन्होंने पंडित प्रभाकर कारेकर को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा- ‘हिंदुस्तानी शास्त्रीय और अर्ध शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्होंने गोवा के अंत्रुज महल में जन्मे, पंडित जितेंद्र अभिषेकी के संरक्षण में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा।’

पंडित प्रभाकर का अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि, पंडित प्रभाकर कारेकर के पार्थिव शरीर को आज अंतिम दर्शन के लिए उनके दादर स्थित आवास पर रखा जाएगा। शाम 5 बजे दादर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

95 की उम्र में फेमस म्यूजिक कंपोजर का निमोनिया से निधन, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

पंडित प्रभाकर के प्रमुख गाने

पंडित प्रभाकर कारेकर की प्रमुख रचनाओं में  “बोलावा विठ्ठल पाहावा विठ्ठल”, “वक्रतुण्ड महाकाय”, “तीर्थ विठ्ठल क्षेत्र विठ्ठल विठ्ठल गीते”, “माया जवळ नसे या नामे”, और “क्षण एक मना” शामिल हैं। उन्होंने मराठी भक्ति गीत और अभंग संगीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वो ऑल इंडिया रेडियो पर खूब सुने जाते थे। पंडित प्रभाकर कारेकर का जन्म गोवा में हुआ था। उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को अपनी विशिष्ट शैली में प्रस्तुत किया और कई प्रतिष्ठित भक्ति रचनाएं गाईं।

पुरस्कार और सम्मान

पंडित प्रभाकर कारेकर को तानसेन सम्मान, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, और गोमंत विभूषण पुरस्कार जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Prabhakar Karekar Death: फेमस सिंगर का निधन, सीएम ने भी जताया शोक, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो