Sikandar में रश्मिका और सलमान खान के एज गैप की उठी बात, भाईजान बोले-बच्चों के साथ भी…
Salman Khan Rashmika Mandanna: सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च में रश्मिका मंदाना और सलमान खान साथ दिखे। यहां फिल्म में दोनों के एज गैप पर बात हुई। इसका जवाब भी भाईजान ने अपने ही अंदाज में दिया है।
Salman Khan Rashmika Mandanna Age Gap Sikandar: सलमान खान ने फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर रश्मिका मंदाना के काम की सराहना की। सिकंदर में सलमान पहली बार रश्मिका के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे, जबकि दोनों के बीच उम्र का लगभग 30 साल का अंतर है।
Sikandarसिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब सलमान से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- “31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझ में। जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के पिता को प्रॉब्लम नहीं है, तुमको क्या प्रॉब्लम है? कल जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, तो उनके साथ भी काम करेंगे। पति की इजाजत तो मिल ही जाएगी ना?”
सलमान ने बताया कि कैसे रश्मिका ने अपने बेस्ट प्रदर्शन से उन्हें उनके जवानी के दिनों की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि जब रश्मिका पुष्पा 2 की शूटिंग में व्यस्त थीं, तब भी वो सिकंदर की शूटिंग में समय निकालती थीं। सलमान ने कहा कि रश्मिका सुबह 6:30 बजे से काम करती थीं, शाम को शूटिंग खत्म कर लेती थीं और फिर रात में हमारे साथ जुड़ जाती थीं।
एक्टर ने रश्मिका की मेहनत और समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि जब उनकी तबीयत ठीक नहीं भी थी, तब भी उन्होंने एक दिन भी शूटिंग कैंसिल नहीं की। सलमान का कहना था कि रश्मिका के साथ काम करने का अनुभव उन्हें उनके युवा दिनों की याद दिलाता है।
सिकंदर रिलीज डेट
फिल्म सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट में डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस और सत्यराज भी शामिल हुए थे। ये फिल्म सिकंदर 30 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है, जिससे फैंस बेहद उत्साहित हैं।