scriptSky Force Box Office Day 8: स्काई फोर्स ने शुक्रवार को मचाई धूम, 8वें दिन कलेक्शन ने भरी ऊंची उड़ान | Sky Force Box Office Collection Day 8 friday akshay kumar veer pahariya movie 1 week blockbuster | Patrika News
बॉलीवुड

Sky Force Box Office Day 8: स्काई फोर्स ने शुक्रवार को मचाई धूम, 8वें दिन कलेक्शन ने भरी ऊंची उड़ान

Sky Force Box Office Day 8: फिल्म स्काई फोर्स लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है। शुक्रवार को भी शानदार कलेक्शन हुआ है।

मुंबईFeb 01, 2025 / 09:11 am

Priyanka Dagar

Sky Force Box Office Collection Day 8

Sky Force Box Office Collection Day 8

Sky Force Box Office Day 8: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को रिलीज हुए 1 हफ्ते से ज्यादा हो गया है। फिल्म के जादू का असर कलेक्शन में साफ नजर आ रहा है। फैंस को फिल्म शानदार लग रही है। 26 जनवरी से 2 दिन पहले रिलीज हुई स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर पैर पक्के कर लिए हैं। वहीं, स्काई फोर्स शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ जो 31 जनवरी को रिलीज हुई है, उसे कड़ी टक्कर देने को तैयार है। स्काई फोर्स धुआंधार कमाई कर रही है और फैंस को अक्षय कुमार की ये फिल्म बेहद पसंद भी आ रही है। शुक्रवार को भी फिल्म ने धांसू कलेक्शन किया है। आइये जानते हैं रिलीज के 8वें दिन फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग बिखेरा है।

फिल्म स्काई फोर्स ने 8वें दिन किया धुआंधार कलेक्शन (Sky Force Box Office Collection Day 8)

फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हो सकती है क्योंकि काफी लंबे अरसे बाद उनकी किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछला साल 2024 उनके लिए कोई खास नहीं रहा था। अक्षय के साथ इस फिल्म में वीर पहाड़िया भी हैं और उन्होंने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी हो रही है। वहीं, फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन यानी 31 जनवरी शुक्रवार को 2.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 89.25 करोड़ रुपए हो गई है।
यह भी पढ़ें

स्काई फोर्स ने गुरुवार को मचाया गदर, 7वें दिन कलेक्शन बना रॉकेट

अक्षय की स्काई फोर्स की कहानी है बेहद इमोशनल (Sky Force Story)

फिल्म स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म ने अब तक अपना आधा बजट तो पूरा कर लिया है। वहीं, फिल्म का अब तक का कलेक्शन देखकर ये साफ नजर आ रहा है कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। कह सकते हैं कि इस वीकेंड फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केलवानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो स्काई फोर्स में साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई युद्ध को दिखाया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sky Force Box Office Day 8: स्काई फोर्स ने शुक्रवार को मचाई धूम, 8वें दिन कलेक्शन ने भरी ऊंची उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो