scriptप्रदेश के 32 निकायों व 13 निगम में बनेगा बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क | Patrika News
बूंदी

प्रदेश के 32 निकायों व 13 निगम में बनेगा बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क

छोटीकाशी समेत प्रदेश के 31 जिलों के नगर परिषदों व 13 नगर निगम एरिया में जल्द बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क विकसित किया जाएगा।

बूंदीMay 16, 2025 / 05:34 pm

पंकज जोशी

प्रदेश के 32 निकायों व 13 निगम में बनेगा बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क

बूंदी. नगर परिषद के सामने स्थित आजाद पार्क।

बूंदी. छोटीकाशी समेत प्रदेश के 31 जिलों के नगर परिषदों व 13 नगर निगम एरिया में जल्द बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क विकसित किया जाएगा। कचरे का प्रबंधन और स्वच्छता सर्वेक्षण को बढ़ावा देने सहित पर्यटन, वन्यजीव संरक्षण और आर्थिक विकास को इससे बढ़ावा मिलेगा। इसके पीछे स्वायत शासन विभाग का मकसद यह है कि इन पार्कों में पड़ी अनुपयोगी सामानों का उपयोग करना है, ताकि उन वस्तुएं से किसी प्रकार की सामग्री को बनाने में मदद मिल सके। निकाय के अधिकारियों की माने तो पुराने टायर, खराब कैरेट, इलेक्ट्रिसिटी पोल, किसी भी प्रकार पॉलिथीन, बोतलें, एक रंग की पन्नी सहित दूसरे अनुपयोगी सामान को इस्तेमाल करते हुए बेस्ट टू वेल्थ पार्क विकसित किया जाएगा। इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने नगर परिषद को जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए है। जिस पर नगर परिषद ने आजाद पार्क और जैतसागर रोड स्थित टैरेस गार्डन का प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
कचरे के उपयोग के बारे में चलेगा पता
राज्य सरकार ने बजट घोषणा में बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क बनाने की घोषणा की थी, जिसमें वेस्ट यूज और रीसाइकल कॉन्सेप्ट्स को प्रदर्शित करने सर्कुलर इकेनोमी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य चयनित जिला मुख्यालयों में यह पार्क विकसित किए जा रहे है। इसके तहत पर्यावरण को बढ़ावा दिया जाएगा। पार्क में अनुपयोगी सामान का उपयोग करके कलाकृतिया और अन्य उपयोगी चीजें बनाई जाएगी, जिससे लोगों को कचरे के उपयोग के बारे में पता चलेगा।
स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक
इस पार्क में खास बात यह रहेगी कि इन पार्कों के निर्माण होने से हर वर्ग को आकर्षण करते हुए स्वच्छता का संदेश देंगे। साथ ही कचरा से बेस्ट चीजों का अधिग्रहण कर जरूरत के हिसाब से प्रयोग किया जाएगा। पार्क का उद्देश्य कचरे का प्रबंधन करना और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
इन जिलों में खुलेंगे पार्क
स्वायत्त शासन विभाग ने राज्य के निगमों सहित नगर परिषदों को भी लेटर जारी कर बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क बनाने की योजना पर कार्य करने को कहा है। निगमों में अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जयपुर गे्रटर, जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, पाली, उदयपुर और बीकानेर शामिल है। वहीं नगर परिषदों में बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाडमेर, ब्यावर, बूंदी, चित्तौडगढ़, चुरू, दौसा, डीग, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, झालावाड़, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, नागौर, फलौदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूबर, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और टोंक जिले शामिल हैं।
स्वच्छता का संदेश देगा
बूंदी में बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क बनाया जाएगा, जिसके लिए आजाद पार्क व टैरेस गार्डन का प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिया गया है। पार्क में बेस्ट चीजों का उपयोग किया जाएगा, जो कि लोगों को कचरा प्रबंधन के साथ स्वच्छता का भी संदेश देगा। साथ ही इन पार्कों में पड़ी अनुपयोगी सामान का उपयोग करके कई अच्छी तररह की कलाकृतिया और अन्य उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी।
सरोज अग्रवाल, सभापति, नगर परिषद, बूंदी

Hindi News / Bundi / प्रदेश के 32 निकायों व 13 निगम में बनेगा बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क

ट्रेंडिंग वीडियो