राज्य सरकार ने बजट घोषणा में बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क बनाने की घोषणा की थी, जिसमें वेस्ट यूज और रीसाइकल कॉन्सेप्ट्स को प्रदर्शित करने सर्कुलर इकेनोमी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य चयनित जिला मुख्यालयों में यह पार्क विकसित किए जा रहे है। इसके तहत पर्यावरण को बढ़ावा दिया जाएगा। पार्क में अनुपयोगी सामान का उपयोग करके कलाकृतिया और अन्य उपयोगी चीजें बनाई जाएगी, जिससे लोगों को कचरे के उपयोग के बारे में पता चलेगा।
इस पार्क में खास बात यह रहेगी कि इन पार्कों के निर्माण होने से हर वर्ग को आकर्षण करते हुए स्वच्छता का संदेश देंगे। साथ ही कचरा से बेस्ट चीजों का अधिग्रहण कर जरूरत के हिसाब से प्रयोग किया जाएगा। पार्क का उद्देश्य कचरे का प्रबंधन करना और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
स्वायत्त शासन विभाग ने राज्य के निगमों सहित नगर परिषदों को भी लेटर जारी कर बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क बनाने की योजना पर कार्य करने को कहा है। निगमों में अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जयपुर गे्रटर, जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, पाली, उदयपुर और बीकानेर शामिल है। वहीं नगर परिषदों में बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाडमेर, ब्यावर, बूंदी, चित्तौडगढ़, चुरू, दौसा, डीग, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, झालावाड़, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, नागौर, फलौदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूबर, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और टोंक जिले शामिल हैं।
बूंदी में बेस्ट एण्ड वेल्थ पार्क बनाया जाएगा, जिसके लिए आजाद पार्क व टैरेस गार्डन का प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिया गया है। पार्क में बेस्ट चीजों का उपयोग किया जाएगा, जो कि लोगों को कचरा प्रबंधन के साथ स्वच्छता का भी संदेश देगा। साथ ही इन पार्कों में पड़ी अनुपयोगी सामान का उपयोग करके कई अच्छी तररह की कलाकृतिया और अन्य उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी।
सरोज अग्रवाल, सभापति, नगर परिषद, बूंदी