scriptगुजरात से महाकुंभ जा रहे कार चालक की दर्दनाक मौत, चलती कार पर गिरा पत्थर, 6 लोग घायल | Gujarat Driver Died In Bundi After Mine Blast Stone Fell On Car Going To Mahakumbh On National Highway Accident | Patrika News
बूंदी

गुजरात से महाकुंभ जा रहे कार चालक की दर्दनाक मौत, चलती कार पर गिरा पत्थर, 6 लोग घायल

Stone Fell On Car Going To Mahakumbh: अलसुबह डाबी थाना क्षेत्र के दूधिकुड़ी के पास हाइवे से कुछ दूरी पर स्थित माइंस में अलसुबह ब्लास्टिंग की गई। इस ब्लास्टिंग से करीब चार किलो वजनी पत्थर उछलकर कार के फ्रंट शीशे पर आ गिरा।

बूंदीFeb 21, 2025 / 11:06 am

Akshita Deora

Bundi Accident News: बूंदी के डाबी थाना क्षेत्र में दूधिकुड़ी के पास नेशनल हाइवे पर जा रही कार के शीशे पर चार किलो वजनी पत्थर आ गिरा। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर आ गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि एक कार में सवार होकर गुजरात से 7 जने महाकुम्भ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। गुरुवार अलसुबह डाबी थाना क्षेत्र के दूधिकुड़ी के पास हाइवे से कुछ दूरी पर स्थित माइंस में अलसुबह ब्लास्टिंग की गई। इस ब्लास्टिंग से करीब चार किलो वजनी पत्थर उछलकर कार के फ्रंट शीशे पर आ गिरा। इससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और दूसरी ओर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें

विवाहिता को भगा ले गया प्रेमी, गुस्साए परिवार वालों ने 8 दिन तक बंधक बनाकर पीटा, पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित

ग्रामीणों की सूचना पर डाबी पुलिस व हाइवे एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को कोटा अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद गम्भीर रूप से घायल कार चालक मोरबी निवासी विनोद भाई पटेल (50) पुत्र लालजी भाई पटेल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

पत्नी की आंखों के सामने डूबा सुहाग, जगन्नाथ पुरी में दर्शन करने गए युवक की मौत, इकलौते बेटे का शव देख रो पड़े परिजन

अधिकारियों ने निरीक्षण किया

Stone Fall On Car
डाबी क्षेत्र के दूधिकुड़ी के पास हुए सड़क हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। दुर्घटना के बाद उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा, तालेड़ा तहसीलदार सीमा मीणा, डाबी नायब तहसीलदार अनिल धाकड़, वृत्ताधिकारी हेमन्त गौत्तम, डाबी थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने मौका निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आसपास की खदानों का निरीक्षण किया।

Hindi News / Bundi / गुजरात से महाकुंभ जा रहे कार चालक की दर्दनाक मौत, चलती कार पर गिरा पत्थर, 6 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो