scriptश्रीयादे मां जयंती शोभायात्रा में मशक का बैंड व कच्ची घोड़ी नृत्य बना रहा आकर्षण | Patrika News
बूंदी

श्रीयादे मां जयंती शोभायात्रा में मशक का बैंड व कच्ची घोड़ी नृत्य बना रहा आकर्षण

दक्ष प्रजापति विकास एवं सेवा संस्थान नैनवां के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय तृतीय श्रीयादे मां जयंती महोत्सव व चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सूरज बिहारी मंदिर से शोभायात्रा निकाली

बूंदीFeb 02, 2025 / 11:43 am

Narendra Agarwal

श्रीयादे मां जयंती शोभायात्रा में मशक का बैंड व कच्ची घोड़ी नृत्य बना रहा आकर्षण

नैनवां। दक्ष प्रजापति समाज द्वारा श्री यादे मां जयंती पर निकाली शोभायात्रा में कलश धारण कर चल रही महिलाएं।

नैनवां. दक्ष प्रजापति विकास एवं सेवा संस्थान नैनवां के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय तृतीय श्रीयादे मां जयंती महोत्सव व चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सूरज बिहारी मंदिर से शोभायात्रा निकाली, जिसमें विभिन्न झांकियां, मशक के बैंड की धुन पर लोक कलाकारों का कच्ची घोड़ी नृत्य, सिर पर कलश धारण किए महिलाओं का नृत्य, डीजे की धुन पर लोकगीतों पर युवकों की टोलियों का नृत्य प्रमुख आकर्षण बना रहा।
सूरज बिहारी के मंदिर से दोपहर 12 बजे शुरू हुई। शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। पंचायत समिति कार्यालय के बाहर जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में सबसे आगे घुड़सवार केसरिया ध्वज लिए चल रहे थे तो उनके पीछे रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। डीजे पर युवक-युवतियां नृत्य करती चल रही थी।
उनके पीछे एक दर्जन से अधिक झांकियां चल रही थी। शोभायात्रा गढ़ चौक, चारभुजा मंदिर, नीलकंठ महादेव, भगत ङ्क्षसह सर्किल, देइपोल चुंगीनाका, होते हुए शाम पांच बजे दक्ष प्रजापति समाज छात्रावास परिसर पहुंची। जहां अतिथि सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया।श्री यादे मां जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मदन प्रजापत, अध्यक्षता दिलखुश पोटर ने की। आयोजन समिति के पदाधिकारियों छीतरलाल, भेरूलाल प्रजापति, कैलाश प्रजापति, नरोत्तम प्रजापति, कजोड़ कुम्हार ने अतिथियों का सम्मान किया।
भजन संध्या हुई, दीपदान किया
शुक्रवार रात को सूरज बिहारी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या में भजन गायक डीएल भारती ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। नवलसागर तालाब पर राजघाट पर दीपदान व रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया।
13 जोड़ो का होगा विवाह
इधर संस्थान के प्रवक्ता प्रेमराज पोटर ने बताया कि बसंत पंचमी पर रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमे 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

Hindi News / Bundi / श्रीयादे मां जयंती शोभायात्रा में मशक का बैंड व कच्ची घोड़ी नृत्य बना रहा आकर्षण

ट्रेंडिंग वीडियो