scriptट्रैक्टर चालक की मौत से गुस्साएं लोग, जाम लगाया | Patrika News
बूंदी

ट्रैक्टर चालक की मौत से गुस्साएं लोग, जाम लगाया

सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के डिडायच बनास रपट के पास अवैध बजरी खनन की सूचना पर रोकने पहुंची पुलिस की कार्रवाई से मची भगदड़ में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। शुक्रवार को दिनभर तनाव का माहौल बना रहा।

बूंदीMay 17, 2025 / 11:50 am

Narendra Agarwal

ट्रैक्टर चालक की मौत से गुस्साएं लोग, जाम लगाया

इन्द्रगढ़. टैंट लगा कर धरने पर बैठे लोग।

चौथ का बरवाड़ा. इन्द्रगढ़. सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के डिडायच बनास रपट के पास अवैध बजरी खनन की सूचना पर रोकने पहुंची पुलिस की कार्रवाई से मची भगदड़ में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। शुक्रवार को दिनभर तनाव का माहौल बना रहा।
मृतक ट्रैक्टर चालक इन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र संग्रामपुरा निवासी सुरज्ञान मीणा (26) है। गांव में जैसे ही लोगों को सूरज्ञान की मौत होने के बारे में पता चला ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। मौके पर पहुंच कर लोगों ने पुलिस पर सुरज्ञान की हत्या का आरोप लगा कर दिनभर डिडायच बनास रपट पर जाम लगा बैठे रहे, जिससे चौथ का बरवाड़ा से वाया शिवाड़ होते हुए जयपुर जाने वाला मार्ग बंद हो गया। सुबह से चल रहा धरना शाम को दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई व मुआवजे के आश्वासन पर समाप्त हुआ। वहीं पुलिस ने इस मामले में देर रात अज्ञात माफिया पर हमले की रिपोर्ट दर्ज की।
मृतक सुरज्ञान मीणा के परिवार में मां, दो भाई व 4 बहनें हैं।सुरज्ञान मीणा का विवाह करीब आठ पहले ही विवाह हुआ। मृतक के कोई संतान नहीं है। सुरज्ञान मीणा कृषि कार्य कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता था। सुरज्ञान मीणा रहमानपुरा निवासी बलराम मीणा टैक्टर ट्रॉली चला कर मजदूरी करता था।
इस पर बनी सहमति
जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन तीन बार वार्ता बेनतीजा रही। ग्रामीणों ने सुरज्ञान मीणा की हत्या में शामिल पुलिस कर्मियों एवं चौथ का बरवाड़ा के पुलिस स्टाफ को सस्पेंड करने, मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने, घटना में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने, दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण की जांच आईजी भरतपुर से करने सहित अन्य मांग की। बाद में प्रशासन ने दोषी पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई करने व नियमानुसार सरकार से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
यह था मामला
जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे पुलिस डिडायच बनास रपट के पास खनन रोकने पहुंची थी। इस दौरान बजरी माफिया एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई। घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक सुरज्ञान मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए बजरी माफिया ने पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण लाभूराम विश्नोई की प्राइवेट गाड़ी को आग लगा दी।
घटना के मृतक के परिजनों ने जाम लगाया था। सहमति बनने के बाद जाम खुलवा दिया है।
ममता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर

Hindi News / Bundi / ट्रैक्टर चालक की मौत से गुस्साएं लोग, जाम लगाया

ट्रेंडिंग वीडियो