scriptपौधरोपण कर सुरक्षा का दिलाया संकल्प | Patrika News
बूंदी

पौधरोपण कर सुरक्षा का दिलाया संकल्प

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत अलोद व बालिका सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर पंचायत परिसर में गुरुवार को पौधरोपण किया।

बूंदीJul 11, 2025 / 07:10 pm

पंकज जोशी

पौधरोपण कर सुरक्षा का दिलाया संकल्प

हिण्डोली. बडौदिया में पौधरोपण करते हुए।

हिण्डोली. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत अलोद व बालिका सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर पंचायत परिसर में गुरुवार को पौधरोपण किया। अलोद के सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर में छात्राओं के साथ शिक्षकों ने 100 से अधिक पौधे लगाए। सुरक्षा की दृष्टि से तारबंदी की जाएगी। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य ज्योसना चतुर्वेदी, संघमित्रा, अहमद रजा अंसारी, दीपक शर्मा, राम सिंह, उषा गग्गड, छात्रा निधि जैन सहित स्टाफ के सदस्य व छात्राएं मौजूद रही।
इसी प्रकार बड़ौदिया के ग्राम पंचायत भवन में पौधरोपण का आयोजन किया गया। जिसमें 51 पौधे बरगद, पीपल, अशोक, कनेर, फलदार व छायादार पौधे और ग्राम पंचायत और विद्यालय प्रशासन के द्वारा 151 पौधे लगाए गए। यह पौधे ग्राम पंचायत परिसर, श्मशान घाट में लगाए की उनकी देखरेख ग्राम स्तरीय समिति, ग्राम पंचायत के द्वारा की जाएगी। इस दौरान सरपंच राधेश्याम गुप्ता, प्रधानाचार्य संतोष कुमार, नाजिमा खान व अन्य स्टाफ, ग्राम विकास स्तरीय समिति के सदस्य एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रहे।
गोठड़ा. हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को सुखपुरा के आश्रम में श्रद्धालुओं द्वारा पौधरोपण कर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस दौरान महंत रामनारायण, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोती लाल मीणा, पूर्व सरपंच दुर्गा लाल मीणा, प्रकाश मीणा, लादू लाल सेन सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम में पांच पौधे लगाकर सुरक्षा एवं सेवा करने का संकल्प लिया।
सुवासा. तालेड़ा उपखंड के कोथिया राजकीय सीनियर सेकण्डरी स्कूल परिसर में राजस्थान पत्रिका के द्वारा चलाए जा गए हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत 10 बीघा भूमि में 400 से ज्यादा नीम, जामुन, करंच, अशोक, पीपल, फूल और फलदार पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य हंसराज मीणा व पौधरोपण प्रभारी बलजीत कुंवर ने बच्चों को पौधे कर देखरेख करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक किरण पहाड़िया किरण वर्मा कृष्ण गोपाल गोचर राजेश मेघवाल अर्चना शर्मा उपस्थित रहे।

Hindi News / Bundi / पौधरोपण कर सुरक्षा का दिलाया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो