दुर्गंध की मार से गुरुवार को भी तहसील व उपकोषाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अपने कार्यालयों में नही बैठ नही पाए। दोनों ही कार्यालयों के परेशान अधिकारी व कर्मचारियो ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ा से अवगत कराने के बाद नगरपालिका ने तालाब की सफाई करना शुरू किया। दोपहर को नगरपालिका के सफाई निरीक्षक विजय नकवाल, जमादार घनश्याम, रामलखन, लाखन, राहुल, पवन, राम संसाधन लेकर पहुंचे।
तालाब में दुर्गंध युक्त गंदगी को निकालना शुरू किया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि तालाब में छा रही कांजी के दलदल में बदल जाने व बरसात के पानी के साथ आई गंदगी से तालाब में दुर्गंध आ रही है। जालियों की सहायता से गंदगी को बाहर निकाला जा रहा है। शाम तक सफाई का कार्य चलता रहा।