scriptजग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम | Patrika News
बूंदी

जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम

शृंग जयंती महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को शृंग समाज की ओर से शहर में महर्षि शृंग ऋषि की शोभायात्रा निकाली गई।

बूंदीJul 11, 2025 / 06:30 pm

पंकज जोशी

जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम

बूंदी.शृंग जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल समाज के महिलाएं व पुरुष।

बूंदी. शृंग जयंती महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को शृंग समाज की ओर से शहर में महर्षि शृंग ऋषि की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाजबंधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। भजनों की स्वर लहरियो के बीच समाज बंधु नृत्य करते हुए चल रहे थे। जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम…, बोलो राम-राम बोलो राम-राम…, राधा रमण हरि गोविंद बोलो गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो…, राम रमैया गए जा मेरे रूठे हुए श्याम को मनाऊं कैसे आदि भजनों से माहौल भक्ति में हो गया।
महिला-पुरुष ने भगवान के भजनों पर डांडिया भी खेला। विमान में महर्षि शृंग का चित्र रखकर आचार्य अरुण शृंगी के द्वारा विधि-विधान से पूजन की गई। पुरूष वर्ग सफेद वस्त्र में तो महिलाएं केसरिया परिधान में सजी धजी शोभायात्रा यात्रा में शामिल हुई। दोपहर बाद शोभायात्रा शृंग भवन गणेश गली से रवाना हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापिस शृंग भवन पहुंची। जहां शृंग ऋषि की महाआरती हुई।
इससे पूर्व सुबह कलश यात्रा मंशापूर्ण गणेश मंदिर से शृंग भवन गणेश तक निकाली गई। महिलाएं सर पर कलश लेकर चल रही थी। मीडिया प्रभारी नवल किशोर शृंगी ने बताया कि कलश यात्रा से पूर्व बोलियां लगाई गई। शोभायात्रा में शृंग पंचायत अध्यक्ष रमाकांत शृंगी, जयंती संयोजक रूपचंद शृंगी, नवल किशोर शृंगी, मुकेश शृंगी, चंद्रप्रकाश जोशी, चंद्रप्रकाश अठारिया, पवन शृंगी, सदानंद शृंगी,महिला जिलाध्यक्ष साधना शृंगी, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू लता शृंगी, कीर्ति सुखवाल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व युवा वर्ग शामिल रहे।

Hindi News / Bundi / जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम

ट्रेंडिंग वीडियो