भजनेरी पुलिया की साइड में रहने वाले बुजुर्ग दंपति के घर का रास्ता पुलिया निर्माण से बंद हो गया है, जिससे अब बुजुर्ग दंपति को घर में आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड रहा है। वर्षभर से दंपति परेशान है, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बुजुर्ग दंपति ने प्रशासन से रास्ता बनाने की मांग उठाई है। इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार मुडईयां ने बताया कि मौका स्थिति का निरीक्षण कर रास्ता बनाया जाएगा।