scriptBundi News: बाइक चलाते वक्त आया चक्कर, अस्पताल में 5 बेटियों के पिता की मौत, परिवार में कोहराम | person died after falling from a bike in Bundi after feeling dizzy | Patrika News
बूंदी

Bundi News: बाइक चलाते वक्त आया चक्कर, अस्पताल में 5 बेटियों के पिता की मौत, परिवार में कोहराम

दुर्घटना की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी पहुंचे। राजू और उसकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजू लाल को मृत घोषित कर दिया।

बूंदीMay 25, 2025 / 05:49 pm

Rakesh Mishra

Bundi News

पुलिस जीप (फाइल फोटो)

राजस्थान के बूंदी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर टनल के पास मोटर साइकिल सवार की अचानक गिरने से मौत हो गई। मृत युवक पत्नी के साथ अपने ससुराल जा रहा था। सूचना पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

सदर थाना पुलिस ने बताया कि दोपहर भीमपुरा निवासी 40 वर्षीय राजू लाल मीणा अपनी पत्नी शरमा बाई के साथ बाइक से अपने ससुराल जा रहा था। तभी टनल से गुजरते समय राजू लाल को चक्कर आने से पत्नी सहित गिर गए। दुर्घटना की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी पहुंचे और राजू और उसकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजू लाल को मृत घोषित कर दिया।
यह वीडियो भी देखें

परिवार पर दुखों का पहाड़

मौत कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। चिकित्सकों ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। भतीजे अरविंद मीणा ने बताया कि उसके काका अडाणी फैक्ट्री में कर्मचारी थे। उनके 5 बेटियां हैं। परिवार का घर खर्च यही चलाते थे। इनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी का अस्पताल में रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

Hindi News / Bundi / Bundi News: बाइक चलाते वक्त आया चक्कर, अस्पताल में 5 बेटियों के पिता की मौत, परिवार में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो