scriptLPG से UPI तक आज बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, हर घर और जेब पर पड़ेगा सीधा असर! | Budget 2025 These 5 big rules from LPG to UPI can change today it will have direct impact on every house and pocket | Patrika News
कारोबार

LPG से UPI तक आज बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, हर घर और जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

Budget Expectations 2025: आज 1 फरवरी 2025 शुक्रवार के दिन आम बजट पेश होने जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही कुछ बड़े बदलाव भी लागू हो रहे हैं। आइए जानते है पूरी खबर।

भारतFeb 01, 2025 / 11:03 am

Ratan Gaurav

Budget Expectations 2025

Budget Expectations 2025

Budget Expectations 2025: देश में 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश होने जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही कुछ बड़े बदलाव भी लागू हो रहे हैं, जिनका असर हर घर और जेब पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन बदलावों के बारे में
ये भी पढ़े:- UPI में बड़ा बदलाव! 1 फरवरी 2025 से पेमेंट करने का तरीका बदलेगा, जानें नया नियम

UPI ट्रांजेक्शन से जुड़ा नया नियम (Budget Expectations 2025)

1 फरवरी से यूपीआई ट्रांजैक्शन आईडी बनाने की प्रक्रिया में बदलाव होगा। अब केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स से बनी आईडी से ही ट्रांजेक्शन होंगे। अगर स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया तो पेमेंट कैंसिल कर दिया जाएगा।

एटीएफ के दाम

हवाई यात्रा करने वालों के लिए एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में संशोधन हो सकता है। बीते कुछ महीनों में एटीएफ के दाम घटे हैं, और इस बार भी कटौती की उम्मीद जताई जा रही है।
Budget 2025 मोदी सरकार का सरप्राइज गिफ्ट!

LPG सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें संशोधित की जाती हैं। 1 फरवरी को भी कंपनियां नए रेट्स जारी कर सकती हैं, और लोग 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर में राहत की उम्मीद लगाए हैं।

Maruti की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी ने अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिनमें ऑल्टो K10, स्विफ्ट, ब्रेजा, इग्निस और अन्य शामिल हैं।
ये भी पढ़े:- Budget 2025 Live Updates बजट से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण, थोड़ी देर में कैबिनेट बैठक

बैंकिंग नियम

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी कुछ सर्विसेज और फीस में बदलाव की घोषणा की है। 1 फरवरी Budget 2025से एटीएम ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट में कटौती और अन्य बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में वृद्धि हो सकती है।Bइन बदलावों का असर हर किसी की जेब पर साफ देखा जा सकता है, और इनसे जुड़े फैसलों के बारे में पहले से जानकारी रखना जरूरी होगा।

Hindi News / Business / LPG से UPI तक आज बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, हर घर और जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

ट्रेंडिंग वीडियो