scriptक्या आपके भी SBI अकाउंट से कट गए 250 रुपए, ये है वजह | Was Rs 250 deducted from your SBI account too? This is the reason | Patrika News
कारोबार

क्या आपके भी SBI अकाउंट से कट गए 250 रुपए, ये है वजह

क्या आपको भी अपने पासबुक में 250 रुपये की कटौती होती दिख रही है। जानें क्या है वजह

भारतFeb 11, 2025 / 03:21 pm

Anish Shekhar

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक है, जिसमें 50 करोड़ से ज़्यादा ग्राहक हैं। इसे अक्सर “हर भारतीय का बैंकर” कहा जाता है। जैसे-जैसे अधिक लोग डिजिटल बैंकिंग को अपना रहे हैं, SBI ने अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए प्लेटफॉर्म जैसे YONO ऐप और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं पेश की हैं। बैंक हमेशा अपने ग्राहकों का अनुभव बेहतर करने के लिए नई सेवाएं और सुविधाएं जोड़ता रहता है।
जैसे दूसरे बैंकों की तरह, SBI भी अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड देता है, जिसे आमतौर पर ATM कार्ड के नाम से जाना जाता है। ये कार्ड ATM से पैसे निकालने और ऑनलाइन भुगतान करने में मदद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी अपनी SBI पासबुक को ध्यान से देखा है? अगर आपने देखा होगा तो आपको यह ध्यान में आया होगा कि आपके खाते से बिना किसी ट्रांजेक्शन के 295 रुपये का एक डेबिट एंट्री हुआ है। यह क्या है? यह दरअसल आपके डेबिट/ATM कार्ड के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क (AMC) है।

इस स्थिति में कटेंगे 295 रुपये

SBI कई तरह के डेबिट कार्ड ऑफ़र करता है, जैसे क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, और कॉन्टैक्टलेस वेरिएंट। बैंक इन कार्ड्स के लिए 250 रुपये से शुरू होने वाला सालाना रखरखाव शुल्क लेता है। हालांकि, आपको 250 रुपये की बजाय 295 रुपये की कटौती होती दिख रही है। इसका कारण है 18% GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स), जिसे सरकार द्वारा लागू किया गया है। चूंकि बैंक इस कर को नहीं वहन करते, इसे ग्राहकों पर डाला जाता है। गणना इस तरह है: 250 रुपये + 18% GST (45 रुपये) = 295 रुपये। अब आपको इसका कारण समझ में आ गया है, इसलिए इस पर स्पष्टीकरण के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं है।
क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल या कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड वाले SBI ग्राहकों के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क 236 रुपये (GST सहित) है। वहीं, प्रीमियम डेबिट कार्डधारकों को कार्ड के प्रकार के आधार पर अधिक शुल्क देना पड़ता है। यहाँ कुछ शुल्कों का विवरण दिया गया है (GST को छोड़कर):
  • युवा / गोल्ड / कॉम्बो / माई कार्ड डेबिट कार्ड – 250 रुपये
  • प्लेटिनम डेबिट कार्ड – 325 रुपये
  • प्राइड / प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड – 350 रुपये
  • प्राइड / प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड (उच्च श्रेणी) – 425 रुपये
इन शुल्कों के बारे में जानकारी रखना आपको अपने खाते से होने वाली अप्रत्याशित कटौतियों से बचने में मदद कर सकता है।

Hindi News / Business / क्या आपके भी SBI अकाउंट से कट गए 250 रुपए, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो