ये भी पढ़े:- डिजिटल रिवॉर्ड की नई क्रांति, जो बदल सकती है आपकी कमाई का तरीका क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)?
PM-JAY, जिसे आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा संचालित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त और कैशलेस इलाज प्रदान करना है, ताकि आर्थिक तंगी की वजह से किसी को भी इलाज से वंचित न रहना पड़े।
इस योजना के तहत
हर पात्र परिवार को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। सरकारी और सूचीबद्ध (empaneled) निजी अस्पतालों में इलाज संभव है। इस योजना में कोई उम्र सीमा नहीं है, यानी परिवार के सभी सदस्य इसके अंतर्गत आते हैं। पहले से मौजूद बीमारियां भी कवर की जाती हैं, जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, डायबिटीज, किडनी फेल्योर, हाई ब्लड प्रेशर आदि। इलाज की प्रक्रिया कैशलेस और पेपरलेस होती है, जिससे मरीज को किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। 1500 से अधिक बीमारियों और 24+ प्रमुख चिकित्सा प्रक्रियाओं को योजना में शामिल किया गया है, जैसे:- हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, न्यूरो सर्जरी, प्रसूति एवं नवजात देखभाल, हड्डी और जोड़ प्रत्यारोपण।
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
PM-JAY योजना का लाभ गरीब और वंचित वर्ग के लोग ही उठा सकते हैं। पात्रता का निर्धारण सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पात्रता
- कच्चे मकान में रहने वाले परिवार
- दैनिक मजदूरी करने वाले लोग
- घुमंतू जनजातियां और आदिवासी समुदाय
- ऐसे परिवार जिनमें कोई पुरुष मुखिया नहीं (16-59 आयु वर्ग में)
- दिव्यांग व्यक्ति वाले परिवार
शहरी क्षेत्रों के लिए पात्रता
- रिक्शा चालक, मजदूर, घरेलू नौकर
- कूड़ा उठाने वाले, सड़क विक्रेता
- प्लंबर, राजमिस्त्री, ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी
PM-JAY योजना का लाभ कैसे लें?
अपना नाम चेक करें
- mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरिफाई करें।
- अपने राज्य और जानकारी भरकर पात्रता जांचें।
आयुष्मान कार्ड बनवाएं
अगर आपका नाम सूची में है, तो नजदीकी CSC केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) या सरकारी अस्पताल जाएं और आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाएं।
अस्पताल में इलाज कराएं
- सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्पताल में जाएं और आयुष्मान मित्र से संपर्क करें।
- कैशलेस इलाज पाएं।
इलाज के बाद फॉलो-अप
अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद जरूरत के अनुसार फ्री दवाएं और जांचें भी करवाई जा सकती हैं।
ताहिरा कश्यप ने PM-JAY की क्यों की तारीफ?
ताहिरा कश्यप खुद ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं और अब एक कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा: विश्व कैंसर दिवस पर मैं आयुष्मान भारत और PM-JAY Scheme की तारीफ करती हूं। यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो गरीब परिवारों से आते हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। कैंसर का इलाज बहुत लंबा और मुश्किल होता है, लेकिन सरकार की यह योजना एक नई उम्मीद लेकर आई है। उन्होंने आगे कहा, अगर हम जागरूक रहेंगे और एक-दूसरे का साथ देंगे, तो कैंसर को हराना मुमकिन है। ये भी पढ़े:- केंद्र सरकार 6 फरवरी को पेश कर सकती है नया इनकम टैक्स बिल इमरान हाशमी ने भी की योजना की सराहना
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का बेटा अयान हाशमी महज 4 साल की उम्र में कैंसर से जूझ चुका है। इमरान हाशमी ने इस मुश्किल घड़ी को याद करते हुए कहा: मेरा बेटा अयान जब 4 साल का था, तब उसे कैंसर हो गया था। इस दौरान हमें दो चीजों ने बहुत सपोर्ट किया – पहला, समय पर बीमारी का पता चलना और दूसरा, सही इलाज मिलना।