scriptअब 14417 पर डायल कर, कर सकेंगे यौन शोषण की शिकायत | Patrika News
चेन्नई

अब 14417 पर डायल कर, कर सकेंगे यौन शोषण की शिकायत

Tamilnadu Education

चेन्नईFeb 17, 2025 / 07:09 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Tamilnadu Education
चेन्नई. स्कूलों में बच्चे कितने सुरक्षित हैं, इसका सहज अंदाजा पिछले कुछ दिनों में स्कूल में छात्राओं के साथ हुए यौन उत्पीडऩ से लगाया जा सकता है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि छात्र स्कूलों में यौन उत्पीडऩ के बारे में निडर होकर 14417 नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए बच्चों को कहीं नहीं जाना होगा। तमिलनाडु के स्कूलों में छात्र छात्राओं के यौन उत्पीडऩ की घटनाएं हाल ही में बढ़ रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग इस पर रोक लगाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है। इसके अलावा परीक्षा और उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन के लिए हेल्पलाइन नम्बर 14417 पर तुरंत कॉल करें।
Education news

Hindi News / Chennai / अब 14417 पर डायल कर, कर सकेंगे यौन शोषण की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो