script‘देखना है पीएम नरेंद्र मोदी क्या बदनाम उद्योगपति से स्वागत करवाएंगे’, नेता प्रतिपक्ष ने किस पर साधा निशाना | mp news Leader of Opposition asked whether PM Narendra Modi will welcome the infamous industrialist' | Patrika News
छतरपुर

‘देखना है पीएम नरेंद्र मोदी क्या बदनाम उद्योगपति से स्वागत करवाएंगे’, नेता प्रतिपक्ष ने किस पर साधा निशाना

MP News: मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट किया है।

छतरपुरFeb 22, 2025 / 01:55 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी कैंसर अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में एक विवादित उद्योगपति की मौजूदगी की संभावित है। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निशाना साधा है।

उमंग सिंघार बोले- पीएम मोदी बदनाम उद्योगपति से कराएंगे स्वागत


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि PM के कार्यक्रम में पवन अहलूवालिया की संभावित मौजूदगी क्यों। छतरपुर के बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को प्रस्तावित कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी जाना है। इस कार्यक्रम में विवादास्पद उद्योगपति पवन अहलूवालिया को शामिल किए जाने की जानकारी सामने आई।

उद्योगपति की कई मामलों में चल रही है जांच


आगे सिंघार ने लिखा कि जबकि, इस उद्योगपति के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के कई मामलों की जांच चल रही है। नई दिल्ली, कटनी समेत कई जगह इस उद्योगपति के प्रकरण विचाराधीन है। फिर ऐसी क्या मजबूरी है कि इस उद्योगपति का नाम PM का स्वागत करने वालों की संभावित लिस्ट में है। आखिर PMO पर किसने दबाव डालकर विवादास्पद उद्योगपति को प्रमुखता दी। देखना है पीएम नरेंद्र मोदी जी क्या इस बदनाम उद्योगपति से स्वागत करवाएंगे?

Hindi News / Chhatarpur / ‘देखना है पीएम नरेंद्र मोदी क्या बदनाम उद्योगपति से स्वागत करवाएंगे’, नेता प्रतिपक्ष ने किस पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो