scriptबागेश्वरधाम में श्रद्धालु की मौत से जन्मदिन पर भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री | Bageshwardham dhirendra shastri big decision for the family of the deceased | Patrika News
छतरपुर

बागेश्वरधाम में श्रद्धालु की मौत से जन्मदिन पर भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री

Bageshwardham: बागेश्वरधाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री हुए भावुक, जन्मदिन पर बोले, आज जन्मदिन लेकिन खुशी नहीं, एक श्रद्धालु की मृत्यु हुई है, किया बड़ा फैसला…

छतरपुरJul 05, 2025 / 10:01 am

Sanjana Kumar

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri big Announcement

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri big Announcement (फोटो धीरेंद्र शास्त्री- X)

Bageshwardham: बागेश्वर धाम में गुरुवार 3 जुलाई को हुई टेंट दुर्घटना में अयोध्या निवासी श्याम लाल कौशल की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा, 3 जुलाई को धाम में उन्हें जो भी चढ़ोत्तरी, दक्षिणा प्राप्त हुई है, उसे श्याम लाल कौशल के परिजनों को सौंपा जाएगा। ये छोटी सी सहायता उनके जीवन को सहारा दे सके, यही हमारा प्रयास है।

जन्मदिन पर भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भावुक होकर कहा कि, आज जन्मदिवस का अवसर है, पर उल्लास नहीं है। एक श्रद्धालु की मृत्यु हुई है, इसलिए हमने सोचा कि उस दिन की पूरी दक्षिणा उस परिवार को दे दी जाए। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी भक्त स्वस्थ और सुरक्षित रहें।

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वरधाम में श्रद्धालु की मौत से जन्मदिन पर भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री

ट्रेंडिंग वीडियो