युवती को गिफ्ट में दी थी कार
टीआई कुजूर ने गुरुवार शाम को सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी थी। पुलिस इस मामले की जांच प्रेम प्रसंग के एंगल से भी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आशी राजा नाम की महिला से पूछताछ कर रही है। उसे गुरुवार की देर रात पुलिस लाइन के पास सैफरॉन लॉज इलाके से हिरासत में लिया गया। हालांकि, इसकी आधिकारक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि कुजूर ने आशी राजा को एक कार भी गिफ्ट की थी। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिजनों से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई गई।
पुलिस ने दी सलामी
शहर की पुलिस लाइन में कुजूर की शोक सभा आयोजित की गई। इसमें डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा और छतरपुर विधायक ललिता यादव समेत कई लोग शामिल हुए। पुलिस ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। विधायक ललिता यादव ने भी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कुजूर के बड़े भाई, पत्नी, बेटियों समेत अन्य परिजन भी मौजूद रहे।
डीआईजी बोले-कोई मानसिक परेशानी हो सकती है
डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया अरविंद कुजूर थाना सिटी कोतवाली में सवा साल से पदस्थ थे। हो सकता है कि उनको कोई मानसिक परेशानी हो। उन्होंने एसपी से छुट्टी मांगी थी। एसपी ने हां भी बोल दिया था।’ एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि कुजूर की रिवॉल्वर समेत मोबाइल जब्त कर लिया गया है। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
खुदकुशी से पहले किसी से फोन पर बात की
अरविंद कुजूर ने गुरुवार शाम करीब 6.40 बजे छतरपुर के पेप्टेक टाउन स्थित अपने आवास में सुसाइड किया था। उन्होंने अपने सिर के दाहिने ओर से कनपटी में एक गोली मारी थी। उनकी बॉडी कमरे के गेट से टिकी हुई मिली थी। उस समय घर पर टीआई का केयर टेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था। इससे पहले वे किसी से फोन पर बात कर रहे थे। कह रहे थे कि मैं खुद को गोली मार लूंगा। इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। प्रदीप ने कई बार गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद प्रदीप ने सिटी कोतवाली थाने में फोन लगा कर जानकारी दी। सबसे पहले सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी।