scriptएमपी के बुंदेलखंड में दो हजार तालाब किए जाएंगे पुनर्जीवित, दूर होगी पानी की समस्या | mp news Two thousand ponds will be revived in Bundelkhand water problem will be solved | Patrika News
छतरपुर

एमपी के बुंदेलखंड में दो हजार तालाब किए जाएंगे पुनर्जीवित, दूर होगी पानी की समस्या

MP News: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में सरकार दो हजार तालाबों को पुनर्जीवित करने का काम किया जाएगा।

छतरपुरFeb 06, 2025 / 01:46 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में सरकार के द्वारा बड़ा काम किया जा रहा है। यहां पर दो महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नदी जोड़ो परियोजना केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का नींव रखी गई थी। इसी कड़ी में अब सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र में दो हजार चंदेल कालीन तालाबों को पुनर्जीवित करने का काम करेगी।

तालाबों को पुनर्जीवित करने का होगा काम


पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जल संरक्षण पर सामाजिक संस्थाएं मिलकर जल संरक्षण पर करेंगी। कई संस्थाएं जल संरक्षण पर काम कर रही हैं। ताकि तालाबों को पुनर्जीवित करके लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

चंदेल राजाओं ने बनवाए थे तालाब और बांध


बुंदेलखंड एमपी और यूपी के 7-7 जिलों में बंटा हुआ है। यहां पर 9वीं से 16वीं शताब्दी तक चंदेलों का शासन रहा है। पहले भी पानी की समस्या हुआ करती थी। जिससे जुझने के लिए चंदेल राजाओं ने बरसात के पानी को रिजर्व करने के लिए पत्थर और मिट्टी का इस्तेमाल करते हुए बांधों का निर्माण कराया था।

बुंदेलखंड में जल बचाने के लिए हो रही 300 किलोमीटर की यात्रा


बुंदेलखंड इलाके में जल संरक्षण पर काम करने वाली जल सहेलियों के द्वारा 2 फरवरी से यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा 18 दिन की होगी। जो कि ओरछा के कंचना घाट से शुरू होकर छतरपुर के जटाशंकर धाम में पूरी होगी। इस यात्रा के दौरान महिलाएं गांव-गांव जाकर जल संरक्षण का संदेश देंगी और लोगों को जल प्रबंधन के महत्व के बारे में समझाएंगी।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी के बुंदेलखंड में दो हजार तालाब किए जाएंगे पुनर्जीवित, दूर होगी पानी की समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो