100 करोड़ आईएसबीटी के लिए
बैठक में प्रस्तावित योजनाओं में प्रमुख रूप से 165 करोड़ रुपए की लागत से सीवर लाइन बिछाने का कार्य और 100 करोड़ रुपए की लागत से आईएसबीटी बस स्टैंड का निर्माण शामिल है। इन योजनाओं का उद्देश्य शहर में बेहतर जल निकासी और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करना है।
सागर व पन्ना रोड के लिए 18 करोड़
बजट के एजेंडे में कुल 82 बिंदु शामिल थे, जिन पर सभी पार्षदों और अधिकारियों की सहमति के बाद निर्माण कार्यों की शुरुआत की जाएगी। परिषद अध्यक्ष ज्योति चौरसिया के प्रयासों से 18 करोड़ रुपए की राशि शासन से स्वीकृत की गई है, जिसे सागर रोड और पन्ना रोड के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा।
सात तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण
इसके अलावा, बजट में तालाबों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव पर भी ध्यान दिया गया है। इस वर्ष 7 तालाबों के सौंदर्यीकरण के कार्यों को लागू किया जाएगा, ताकि जल संरक्षण और पर्यावरण को बेहतर किया जा सके। इसके साथ ही, 5 नई पानी की टंकियां भी बनाई जाएंगी, जिससे शहर में पानी की आपूर्ति व्यवस्था मजबूत होगी।सड़क, नाली के प्रस्ताव भी
नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बैठक में बताया कि वार्ड पार्षदों और इंजीनियरों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को एजेंडे में शामिल किया गया है। इस बैठक के दौरान, शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों जैसे सड़कों, सीसी रोड, पार्क, मंदिर, और बस स्टैंड के विकास कार्यों पर भी विचार किया गया। बैठक में नपा उपाध्यक्ष विकेंद्र वाजपेयी, सहायक यंत्री देवेन्द्र धाकड़, उपयंत्री नीतेश चौरसिया, मोहम्मद आमिर, अंकित अरजरिया, गोकुल प्रजापति, सृजन गुप्ता, शशिप्रभा, और वार्डों के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, सहायक ग्रेड-2 टीडी अहिरवार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।