डाक विभाग यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से दे रहा है। इससे बुजुर्गों को डाकघर की लंबी कतारों और बार-बार चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। छतरपुर डाक मंडल के अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जो पेंशनर्स किसी कारणवश बाहर नहीं आ सकते या दूर-दराज के क्षेत्रों में रहते हैं, उनके लिए यह सेवा अत्यंत लाभकारी है।
हर साल देना होता है जीवन प्रमाण पत्र
पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनरों को हर साल जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होता है। अक्सर बुजुर्ग स्वास्थ्य या अन्य कारणों से डाकघर या बैंक नहीं जा पाते, जिससे उनकी पेंशन अटक जाती है। अब डाक विभाग की इस नई पहल से यह समस्या खत्म हो जाएगी। यह भी पढ़े –
एमपी के विभागों में हजारों पद खाली, चलेगा ‘विशेष भर्ती अभियान’…लेकिन कब ! ये डाक्यूमेंट्स होंगे जरुरी, डाकिया खुद आएगा घर
पेंशनर्स को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा। डाकिया उनके घर आएगा और माइक्रो एटीएम डिवाइस से पेंशनर का बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या फेस कैप्चर) लेकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करेगा। डिजिटल प्रमाण पत्र तुरंत संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा। यदि पेंशनर चाहे तो यह प्रमाण पत्र “जीवन प्रमाण” की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वे पोस्ट इन्फो मोबाइल ऐप की मदद से भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज सिंह ने कहा कि यह पहल बुजुर्गों के लिए एक बड़ी सुविधा है, जिससे बिना किसी परेशानी के पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।