scriptइस खास गेंदबाज की गेंदों पर शिखर धवन ने जड़े चौके-छक्के, देखें वीडियो | Shikhar Dhawan hit fours and sixes on balls of dhirendra shastri watch video | Patrika News
छतरपुर

इस खास गेंदबाज की गेंदों पर शिखर धवन ने जड़े चौके-छक्के, देखें वीडियो

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ शिखर धवन क्रिकेट खेलते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

छतरपुरApr 17, 2025 / 05:09 pm

Himanshu Singh

pandit dhirendra shastri
Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन पहुंचे। यहां पर दोनों साथ में क्रिकेट खेलते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने इसके वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं।
दरअसल, शिखर धवन ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल से दो वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह धीरेंद्र शास्त्री के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। एक क्लिप में धीरेंद्र शास्त्री गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसमें शिखर धवन चौके-छक्के मारते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी क्लिप में शिखर धवन गेंदबाजी करते नजर आए।

धवन ने सोशल मीडिया पर की धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ


शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि धीरेंद्र शास्त्री जी से मिलना वाकई प्रेरणादायक था। उनका शांत और सकारात्मक व्यवहार ने गहरा प्रभाव छोड़ा। उनकी हंसी बेहद संक्रामक है। उनका अंदाज मस्त-मलंग है। उनके साथ क्रिकेट खेलने के मौके ने मुलाकात को और भी यादगार बना दिया। जय श्री राम, जय बजरंग बली।

Hindi News / Chhatarpur / इस खास गेंदबाज की गेंदों पर शिखर धवन ने जड़े चौके-छक्के, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो