कहीं कुछ जलाया गया तो नहीं
दुकानों के निरीक्षण के दौरान कहीं कुछ जली हुई चीजें दिखाई दी। इससे आम जनमानस मुर्गियों को जलाए जाने की आशंका व्यक्त करता रहा। प्रशासन के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की। इससे ये मामला अनसुलझा दिखाई दिया।सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार के निर्देश
झारखण्ड, आंध्रप्रदेश समेत अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत सामने आने के बाद केंद्र सरकार के दिशा निर्देश दिए जाने की जानकारी लगी है। इस निर्देश के अनुसार जो एपिक सेंटर (केंद्र) हैं, उसके आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में सर्वे करने को कहा गया है। वहीं एपिक सेंटर के एक किमी के दायरे में स्थित पॉल्ट्री फॉर्म के मुर्गों को मारने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जहां भी किसी तरह की पक्षी की मौत का सूचना मिले, इसकी जानकारी देने को कहा गया है। फिलहाल केन्द्र सरकार के निर्देश के बारे में अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया।-डॉ.एचजीएस पक्षवार, उपसंचालक पशु चिकित्सा