फिलहाल छिंदवाड़ा शहर में तीन रसोईघर गुरैया सब्जी मण्डी, जिला अस्पताल और दीनदयाल रसोई गांधीगंज तथा एक चलित रसोई घर संचालित है। इनसे प्रतिदिन हजारों गरीब वर्ग के लोग भोजन करते हैं। इन रसोई घरों को अनुदान राशि पिछले एक साल से न मिलने की दशा में सरकार को एक करोड़ की मांग का प्रस्ताव भेजा। इस पर सरकार ने केवल 30 लाख रुपए का बजट पहुंचाया। यह राशि संबंधित तीन रसोई घर संचालकों को भेज दी गई है। फिर भी उनका उधार कम नहीं हुआ है। वे मुश्किल से इस योजना का संचालन कर पा रहे हैं। इसके लिए सामाजिक दान पर आश्रित हैं, तो सब्जी मण्डी की सब्जियां ले रहे हैं।
पीएम स्ववित्त योजना, बंद पड़ा पोर्टल
पीएम स्ववित्त योजना में जरूरतमंद छोटे व्यवसायियों को ऋण राशि देने का उल्लेख केन्द्र सरकार के बजट में किया गया था, लेकिन अब तक इसका पोर्टल शुरू नहीं किया गया है। इससे लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं और न ही योजना केऋण वितरित हो रहे हैं। सरकार के बजट प्रावधान के बाद इस पर सरकारी पत्र जारी नहीं हो पाया है।
दीनदयाल रसोई घर संचालित करने एक करोड़ रुपए बजट की मांग की गई थी। इस पर राज्य शासन की ओर से 30 लाख रुपए की राशि मिली। इस राशि को व्यवस्थित तीन रसोई घर संचालकों को दे दी गई है।
-उमेश पयासी, परियोजना प्रभारी दीनदयाल रसोई योजना शहर